December 22, 2024 7:55 PM

Menu

अपनी प्रतिभा व क्षमता को निखारें महिलाएं: साधना मिश्रा

सोनप्रभात लाइव


-सिलवर में आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय जागरूकता कैंप का आयोजन
सोनभद्र । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड घोरावल के ग्राम -सिलवर में ब्लाक स्तरीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, अशिक्षा, कन्या सुमंगला योजना व कानूनी प्राविधानों, महिला अपराधों से सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बर के बारे मंे जानकारी प्रदान करना रहा। जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार समान अवसर और ससम्मान स्वतंत्रता का पूर्ण अधिकार है। हमें अपने लिए सिर्फ इतनी सी बात समझनी है कि अपनी प्रतिभा, दक्षता, क्षमता, अभिरूचि और रूझान को पहचानना है और हमे जिन गुणों से नवाजा है, उन्हें निखारना है। उन्होने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य तब सार्थक होगा, जब कैंप में मौजूद ग्राम प्रधान व महिला ग्राम प्रधान द्वारा अपने स्तर से भी गांवों में महिलाओं-बालिकाओं के साथ लोगों को जागरूक करेंगे।

महिलाओं के हित के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित हैं, खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह न्यू उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को समय से विद्यालय में भेजें, सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाएं और शासन की मंशा को पूर्ण करें जहां महिलाओं को उनकी प्रतिभा पर सम्मानित करने के साथ ही विशिष्ट परिस्थितियों में फंसी महिलाओं को सहायता भी प्रदान की जा रही है। चाइल्डलाइन सुपरवाइजर सत्यम चौरसिया, अंशु गिरी ने प्रधानों को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 181, 1098 आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि बच्चों के किसी भी मामले में 1098 पर काल कर बच्चे को सहायता प्रदान की जा सकती है। प्रधानों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रामगोपाल पाठक, सोनू पाठक, पंचायत सहायक सुनील मौर्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित सहित अन्य उपस्थित रहीं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On