Sonprabhat Live – Credit ( The Lallantop)
डेविड वॉर्नर. तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज. हालांकि पिछले कुछ समय से इनके सितारे गर्दिश में चल रहे थे. फॉर्म में नहीं थे. IPL में कप्तानी छिन गयी. IPL 2021 के दूसरे लेग में खेलने का मौका नहीं मिला. मतलब हालात ठीक नहीं थे. लोग तो यहां तक कहने लगे कि अब डेविड वॉर्नर का टाइम खत्म हो गया.
लेकिन T20 विश्वकप 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इस धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देख हर किसी की बोलती बंद हो गयी. 42 गेंदों में 65 रन. दस चौके और 155 का स्ट्राइक रेट. अपनी शानदार पारी के दम पर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. कई रिकॉर्ड्स बनाए और IPL में अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा भी किया. लेकिन पहले मैच की बात करते हैं.
# Australia vs Sri Lanka
T20 विश्वकप के सुपर 12 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया. दुबई में टॉस जीता कप्तान आरोन फिंच ने. और पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पावरप्ले में पैट कमिंस ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. निसंका को आउट किया. इसके बाद कुसल परेरा और असलंका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने 35-35 रन बनाए. छह विकेट खोकर श्रीलंका ने बोर्ड पर 154 रन लगा दिए. गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, कमिंस और ज़ाम्पा को दो-दो विकेट मिले.
अब 155 रन चेज करने का जिम्मा उठाया आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने. धमाकेदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़ दिए. आरोन फिंच ने 23 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. पांच चौके और दो छक्के लगाए. फिंच को हसरंगा ने आउट किया. लेकिन डेविड वॉर्नर नहीं रुके. 31 गेंदों में आठ चौकों की मदद से पचासा पूरा किया.
इसके बाद दो चौके और लगाए. दसुन शनाका की गेंद को मैदान से बाहर भेजने के चक्कर में वॉर्नर विकेट गंवा बैठे. हालांकि, वह अपना काम कर चुके थे. 42 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 28 और मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंदों में 16 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
# David Warner
बता दें कि इस मैच में डेविड वॉर्नर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. वॉर्नर ऐसे पहले खिलाड़ी बने. जिन्होंने एक से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप की. शेन वॉटसन के साथ 1108 रन की साझेदारी कर चुके वॉर्नर अब आरोन फिंच के साथ 1018 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से वॉटसन और रिकी पॉन्टिंग के साथ नंबर वन पर काबिज हैं. वॉर्नर, पॉन्टिंग और वॉटसन ने 11-11 बार ये कारनामा किया है. 10 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं, वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ T20 में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
# IPL Auction में Warner
बताते चलें कि डेविड वॉर्नर ने IPL 2022 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. वॉर्नर ने कहा है कि आगामी IPL ऑक्शन में अपना नाम देंगे. SEN रेडियो के साथ बातचीत के दौरान वॉर्नर ने कहा,
‘इस बार मैं ऑक्शन में अपना नाम दूंगा. IPL 2021 के हालात देखते हुए मुझे नहीं लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन मुझे करने वाली है. इसलिए मैं एक फ्रेश स्टार्ट करना चाहता हूं.’
उम्मीद जताई जा रही है कि IPL 2022 की नीलामी दिसंबर के महीने में हो सकती है. और अब टूर्नामेंट में दो नई टीमें भी जुड़ गईं हैं. कुल 10 टीमें अगले सीजन से IPL में खेलेंगी. देखने वाली बात ये होगी कि डेविड वॉर्नर किस टीम का हिस्सा होते हैं. फिलहाल, वॉर्नर का बल्ला T20 विश्वकप में चल पड़ा है और ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है.
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.