January 21, 2025 7:06 AM

Menu

अपने-अपने स्तर से लड़ रहे है युद्ध लोग।

सम्पादकीय- सोनप्रभात टीम,

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’  की कलम से

‘कोविड-19 के खिलाफ चल रहे इस महा मारी युद्ध को हर भारतवासी अपने-अपने स्तर व सोच के साथ लड़ रहा है।’

योगी अपने योग,संगीतज्ञ अपने संगीत,तथा धार्मिक लोग पूजा,पाठ,हवन,सत्संग,आराधना से।
आयुष विभाग चिकित्सीय तथा दादी जी अपने पुराने नुस्खे से। इस युद्ध को लड़ रहे है।

जहां एक तरफ प्रशासन ने सहायता का पिटारा खोल दिया है तो वहीं दूसरी तरह कुछ औद्योगिक घराने भी भामाशाह की तरह मैदान में डटे हुए हैं। समाजसेवी संघटन,सरकारी-गैर सरकारी तथा कार्यदायी संस्थाये मास्क,सैनेटाईजर,राशन,भोजन तथा आवश्यक साम्रगी के वितरण मे लगे हुए है।

महिलाएं भी पीछे नहीं हैं अनेक महिला संगठनों ने स्वयं के खर्चे से कपड़ा खरीद कर मास्क बनाया और जरूरत मन्दो को उपलब्ध कराये है।
बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़कर आदर्श स्थापित किये तो तो प्राइवेट चिकित्सक भी इस महा मारी जंग मे अपने संसाधनों तथा उचित परामर्श के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। भारत का हर रह वासी इस जंग में शामिल है।

“सोन प्रभात न्यूज चैनल इन सभी योद्धाओं तथा मैदान में डटे सभी कर्म वीरों एवम् उत्पादन कर्मियों का हृदय से नमन व स्वागत करता है।”

 

सोनप्रभात न्यूज एप्पलीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On