July 1, 2025 7:47 PM

Menu

अपने हक की लड़ाई के लिए कमर कस लें सभी शिक्षक भाई एवं शिक्षिकाएं बहने, 20 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर अवश्य प्रतिभाग करें। — योगेश पाण्डेय

लेख:- यू.गुप्त /जितेंद्र चंद्रवंशी sonprabhat

दुद्धी। बीआरसी दुद्धी परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्नन पर जिला कार्यकारणी के साथ दुद्धी, बभनी, म्योरपुर, कोन, चोपन की ब्लॉक इकाइयों के साथ सभी शिक्षकों की बैठक हुई।

इस बैठक में जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आगामी 20 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में एक दिवसीय आंदोलन प्रस्तावित है।इस आंदोलन में सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों भाई, बहनों की प्रतिभागिता अपेक्षित है। किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय या उत्पीड़न संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।आप अपनी समस्याएं ब्लॉक इकाई के माध्यम से संघ तक निःसंकोच व्यक्त करें संघ हर जायज समस्या के लिए आपके लिए तत्पर है।”

जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे ने कहा कि “शिक्षकों के साथ ही संघ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के नियमितिकरण के लिए भी सतत संघर्ष कर रहा है। संघ के आवाह्न पर समूचे शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक भाई बहनों को एकजुटता दिखानी पड़ेगी।”

ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ जी ने कहा कि “दुद्धी संघर्षों की भूमि रही है। यहां से हमेशा हर संघर्ष में बढ़ चढ़ कर शिक्षक प्रतिभाग करते आए हैं। पुरानी पेंशन हमारा हक है हम इसे लेकर ही रहेंगे।”

इसी क्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक प्रवीण द्विवेदी को जिलाध्यक्ष महोदय ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला संरक्षक जयप्रकाश राय, महामंत्री रवींद्रनाथ चौधरी, एआरपी संतोष सिंह, ऋषिणारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, तत्सत तिवारी, वीरेंद्र बहादुर सिंह, राजेश द्विवेदी, भोलानाथ, लोकपति वर्मा, प्रिया रानी, बब्बन प्रसाद गुप्ता, चंद्रजीत सिंह, राघवेन्द्र त्रिपाठी, राकेश शर्मा, अविनाश गुप्ता, शिवम शुक्ला, बृजेश मौर्य, अरुण राय, बिहारी लाल, गोपाल गुप्ता, स्वप्निल सिंह, रंजना जायसवाल, आरती सिंह,संगीता, पम्मी आदि कई शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की उपस्थिति रहीं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On