March 12, 2025 7:22 AM

Menu

अब अमिताभ बच्चन की नहीं जसलीन भल्ला की होगी आवाज आपकी मोबाइल की कॉलर ट्यून।

सोनप्रभात – एस0के0गुप्त “प्रखर”

कोरोना काल में जब हम सभी अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के पास फोन करते हैं तो पहले हमे कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूकता की कॉलर ट्यून सुनाई देता है। यह कॉलर ट्यून अब शुक्रवार से बदलने वाली है। अब आप अमिताभ जी की नहीं बल्कि जसलीन भल्ला जी की आवाज में मोबाइल की कॉलर ट्यून सुनेंगे। अब नई कॉलर ट्यून कोरोना वैक्सीनेशन पर आधारित होगी।

कोरोना पर जागरूकता के लिए बनी अब इस कॉलर ट्यून को जसलीन भल्ला ने आवाज दी है- ‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें…।’

जसलीन भल्ला एक जानी-मानी वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जसलीन जी ने पहले भी कोरोना से जुड़ी कॉलर ट्यून को आवाज दे चुकी हैं। अब वह पिछले करीब एक दशक से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं जिनकी आवाज हम सभी को दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी सुनते हैं।

अब आपके मोबाइल की डिफॉल्ट कॉलर ट्यून शुक्रवार से बदलने वाली है। अब तक आप अमिताभबच्चन जी की आवाज में कोरोना से बचाव और उसकी सावधानियों से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनते हैं, लेकिन शुक्रवार से अमिताभ बच्चन की आवाज कॉलर ट्यून के रूप में नहीं सुनाई देगी।

अब शुक्रवार से हम सभी लोग जब किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी नई कॉलर ट्यून सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी और यह जसलीन भल्ला की आवाज में कलर ट्यून होंगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On