दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र।क्षेत्र के अंतर्गत अमवार व बघाडु से वृहस्पतिवार को कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ का दर्शन करने देवघर झारखंड के लिए रवाना हुआ। इस दौरान दर्जनों कावरिया बम का जत्था की रवानगी के पूर्व “बोल बम का नारा है ,बाबा एक सहारा है”“हर हर महादेव के जयघोष के साथ अमवार कनहर तट पंचमुखी मंदिर पर दर्शन पूजन कर गाड़ी से देवघर रवाना हुआ। इस दौरान कावरिया बम राजू गिरी बम,चन्दन बम, मंतु बम,विवेक बम,अंकित बम,उमेश बम,राकेश बम का जत्था सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर बाबा बैजनाथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए।