February 6, 2025 9:38 AM

Menu

अमवार में बाइक सवार की हो रही अनोखी जांच।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| इन दिनों अगर आप अमवार मार्ग के रास्ते दो पहिया वाहन से दुद्धी जा रहें तो हेलमेट पहनना न भूले क्योंकि अमवार बाजार से आगे निकलते ही कनहर सिंचाई परियोजना पुनर्वास कालोनी के गेट के सामने आपको अनोखी चैकिंग का सामना करना पड़ सकता है| हालांकि इस अनोखी चेकिंग में आपको कोई जुर्माना तो नहीं भरना होगा मगर 5 मिनट 5 मिनट की कक्षा तो जरूर लेनी होगी , आपको इस कक्षा में वह सबक मिलेगा जो कोरोना जैसी महामारी से दूर रहने में आपको मदद करेगा |यह अनोखी चेकिंग संचालित की जा रही है प्रा वि अमवार कालोनी के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी के द्वारा|

यदि आपने हेलमेट का मास्क नहीं पहना है तो नीरज आपको हाथ देकर रुकने का इशारा देते है, बाइक रुकते ही सबसे पहला प्रश्न पूछा जाता है कि कोविड के खतरों के बीच आपने मास्क क्यों नही पहना? और गलत जबाब देने पर श्री चतुर्वेदी द्वारा प्यार से समझाया जाता है कि कोरोना वायरस अभी तक खत्म नहीं हुआ , अतःइससे बचाव में ही समझदारी है,तीन आसान उपायों से इससे बचा जा सकता है पहला दैहिक दूरी , दूसरा 40 सेकेंड तक पानी से हाथ धोना , और तीसरा मास्क का प्रयोग करना| इन उपायों के बाद अपने तरफ से मास्क उपहार में देते है,कोविड से बचने का इन प्रयासों का प्रारंभ 10 नवम्बर से शूरु किया है ,अब तक नीरज चतुर्वेदी द्वारा 300 मास्क वितरित किया जा चूका है , अनूठी जांच में यह बात सामने आ रही है कि लोग कोविड को खतरा नहीं मान रहें है ,इस लापरवाही में वे मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है|

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On