July 1, 2025 8:42 PM

Menu

अमानवीय व्यवहार – यूपीएसजी पीआरबी चालक 112, 3094 के जवान को विंढमगंज थाना प्रभारी द्वारा मारने पीटने का शिकायती पत्र पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • क्षेत्रीय विधायक दुद्धी सोनभद्र , पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ उत्तर प्रदेश, पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, पुलिस उपाधीक्षक महोदय दुद्धी सोनभद्र को भेज पत्र लगाई इंसाफ की गुहार।

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत यूपीएसजी पीआरबी चालक 112 3094 थाना दुद्धी पर तैनात अनिरुद्ध कुमार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी ग्राम हरनाकछार थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र को दिनांक 9 सितंबर 2022 को विंढमगंज थाने पर तैनात सिपाही सुनील कुमार द्वारा फोन कर विंढमगंज थाने दोपहर 12:00 बजे बुलाकर भाजपा का नेता बनते हो, नंगा कर मारने की बात कह कर सिपाही सुनील कुमार नें हाथ पकड़ा साथ हीं थाना प्रभारी सूर्यभान व मोहम्मद अशरफ खान द्वारा बुरी तरीके से मारनें – पीटने,गाली गलौज किए जाने का गंभीर आरोप शिकायती प्रार्थना पत्र में जवान नें लगाया हैं l साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट झगड़ा का अगर जिक्र करते तो फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे l तत्पश्चात 151, 107, 116 की धाराओं में चालान किया गया जिसका जमानत शिकायतकर्ता द्वारा कराया गया है ।

ज्ञात कराना है कि शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के नाम एक बिस्वा क्रय सुदा जमीन रजिस्ट्री द्वारा लिया है जिस पर आपत्ति सविता देवी पत्नी मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम कोलीन डूबा विंढमगंज सोनभद्र द्वारा किया जा रहा है l जिसके संबंध में उक्त घटना को अंजाम दिया गया l आखिर कानून को हाथ में लेकर कार्य करने की छूट किसने दी है, 112 के चालक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय क्षेत्रीय विधायक दुद्धी सोनभद्र सहित उच्च अधिकारियों पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस उप महानिदेशक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी सोनभद्र को आइजीआरएस सहित पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को स्वयं शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की गुहार चालक द्वारा व्यथित मन से लगाई गई है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On