December 26, 2024 6:55 PM

Menu

अमृत महोत्सव – क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा म्योरपुर, व बभनी ब्लॉक अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निः शुल्क ऑटो रिक्शा व सिलाई केंद्र पर मशीन वितरण किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • – ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

दुद्धी सोनभद्र तहसील म्योरपुर व बभनी ब्लॉक अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के शासन के निर्देश के क्रम में अमृत महोत्सव पर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर बनकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन द्वारा दिशा निर्देश के तहत ग्राम अरझट बभनी व म्योरपुर में आज निः शुल्क ऑटो रिक्शा व सिलाई मशीन वितरण किया गया।

ग्रामीण आजीविका मिशन के महिलाओं द्वारा सेंटर पर मशीन उपलब्ध होने को लेकर चेहरे पर मुस्कान थी और हौसलों की उड़ान के बीच आत्मनिर्भर बनकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के सपने को साकार होता देख कर सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया गया, साथ ही ऑटो रिक्शा द्वारा कुटुंब का भरण पोषण शैक्षिक उत्थान सहित आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मील का पत्थर निश्चित रूप से साबित होगा और जीवन स्तर बदलेगा, इस पुनीत अवसर पर समूह की महिलाओं को उत्तम कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि विधायक के कर कमलों द्वारा समूह की महिलाओं को प्रदान किया गया।

इस मौके पर म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड, अरुण कुमार जौहरी, डीसी एन आर एल एम सोनभद्र, बी डी ओ म्योरपुर श्री एम जी रवि व बभनी सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं व स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे, समूह की महिलाओं संहिता स्थानीय ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से विधायक व सरकार का आभार प्रगट किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On