डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 09 में डूडा परियोजना के द्वारा अर्ध निर्माणाधीन नाली कार्य को लेकर रहवासियों में रोश
जानकारी देते हुए शिव कुमार ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के तहत नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 09 नई बस्ती में लल्ला लाइन मैन के घर से मुकेश जैन के घर होते हुए दिनेश कनौजिया के घर तक दोनों तरफ सुरक्षा दिवार एवं कर्वड तीन सौ मीटर की नाली लगभग 48 लाख की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 नवम्बर 2022 को सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा किया गया था जिसके उपरांत बड़ी तेजी से नाली निर्माण कार्य चालू हो गया और कुछ मीटर नाली निर्माण कार्य करने के बाद ठेकेदार गायब हो गया। वहीं
डूडा परियोजना के द्वारा नाली का निर्माण कार्य लगभग सात महीने पूर्व से किया जा रहा लगभग सौ फीट बनाने के बाद नाली को अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण वहां के रहवासियों को आवागमन एवं नाली संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लगभग सात आठ महीने से ना ही ठेकेदार का पता चल रहा है ना नगर पंचायत के अधिकारी इसको लेकर कोई कारवाई कर रहे। जिसको लेकर पूर्व में भी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है वहीं सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्षा को लिखित प्रथना प्रत्र दिया गया है