March 13, 2025 11:12 PM

Menu

अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनियों के द्वारा जबरदस्ती दुकानों को गिराया जा रहा है।

डाला, सोनभद्र :  बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नगर के डाला बाजार में स्थित 83 दुकान है जो उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम द्वारा 43 वर्ष पूर्व में निर्मित किया गया था। और हाईकोर्ट के माध्यम से 2006 में राज्य सीमेंट निगम को जेपी समूह का बेच दिया गया। जिसके बाद समस्त दुकानों का किराया /भाडा जेपी समूह संस्थान को दुकानदारों द्वारा किया जाता था। 2017 में जेपी समूह ने भी सीमेंट निगम को अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया। जिसके बाद स्थापित उपरोक्त दुकानों का भाड़ा दुकानदारों द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट को दिया जाने लगा। वहीं बीते तीन माह से डाला बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग सटे पश्चिम दिशा में स्थित 18 दुकानों को गिरवाने के लिए अल्ट्राटेक प्रबंधन के अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा रोज दुकानदारों को परेशान किया जाने लगा जिसके कारण दुकानदारों का नींद – हराम हो गया है और दुकानदार भय वंश रात से ही सुरक्षा को लेकर देख-रेख कर रहे हैं, दुकानदारों को भय है कि रात में कभी अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबन्धन उनकी दुकानों पर बुल्डोजर द्वारा जबरदस्ती ध्वस्त कर सकता है।


डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में समस्त दुकानदारों ने बैठक कर दुकानों को ध्वस्तिकरण से बचने हेतु रणनीति बनाई गई और दुकानदारों के हित में शांति पूर्वक आंदोलन करने का मन बनाया गया है।

व्यापारियों की रोजी रोटी बचाने के लिए मुकेश जैन ने बुधवार को जिलाधिकारी सोनभद्र से मोबाईल पर बात कर समस्या से अवगत कारवाया। वहीं जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्त दुकानों को लेकर अल्ट्राटेक प्रबंधन से बात की जाएगी और पहले स्थापित कर किया जायेगा फिर दुकाना को हटाए।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन अरविन्द सिंह, नरेश जैन, मुन्नामादनका रविपाठक, विवेक पाण्डेय, अन्द्रगुप्ता, बिनय गुप्ता, प्रेम कुमार, बाललो विश्वकर्मी, मम्मन्न सिइकी, विम्गीपाल संजय जैसवाल, अर्थन पाडेय, अमय पोडेय, गुलाम, सम्तोष निषाद, विश्वनाथ मेहता शशि पाठक अरुण कुमार अर्पण पांडे नरेश कुमार जैन सुरेश कुमार जैन अभय पांडे श्याम अवध रुस्तम अंसारी राजेश कुमार वर्मा रामबली प्रसाद मुन्ना मोदनवाल विनय कुमार गुप्ता रूपेश सिंह मनोज कुमार मदन सुनील कुमार श्रीवास्तव समेत तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On