डाला -सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
28 जनवरी 2021 से 3 फरवरी 2021 पूरे एक सप्ताह तक अल्ट्राटेक सीमेन्ट डाला लिमिटेड में सड़क सुरक्षा सप्ताह बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा। सड़क सुरक्षा सप्ताह में उपस्थित विशिस्ट अतिथि सीओ सिटी ऑर के त्रिपाठी, मुख्य अतिथि यूनिट हेड राहुल सहगल , डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210128-WA0053-300x135.jpg)
अल्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट लिमिटेड ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक के अंतर्गत सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा के रुप में आज इकाई प्रमुख की उस्थिति में 28 जनवरी से 03 फरवरी तक चलाई जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का कर्यक्रम आयोजित की गई जिसमें जगदीश तिवारी , थलराज सिंह ,सेप्टि हेड मनोरंजन महापात्रा , ने अपने ट्रांसपोर्ट साथियों के साथ 32 वे सुरक्षा सप्ताह मनाई और बताया कि अक्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट हार्दिक स्वागत करती है, इस दौरान थलराज सिंह ने विशिस्ट अतिथि व मुख्य अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया । महापात्र ने यूनिट हेड का स्वागत किया।
वही दीप प्रज्वलित कर सपथ लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हर वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते है ।अल्ट्राटेक के महापात्रो ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है जो भी सड़क का उपयोग करते है उन सभी को पालन करना चाहिए । पूरे हफ्ते में अलग- अलग दिन अलग तरीको से पालन के नियम होंगे । हम सभी अपने कैम्पस में आये सभी प्रकार के गाड़ियों को निर्देशित करते है ।
सीओ सिटी आर के त्रिपाठी ने बताया कि जानते तो सभी लोग है पर पालन करने का काम हम सभी को करना है गाड़ी चलाते समय नियमो का नजर अंदाज न करें इसका निर्देश सभी को पालन करना चाहिए। सुरक्षा तभी सम्भव है जब हम सभी पालन करने का काम करेंगे । हर ड्राइवर को लगता है कि हमे दबाया जाता है परेशान किया जाता है जो ऐसा नही स्वयं की सुरक्षा की परिवार की सुरक्षा है । इस तरह अनवरत प्रोग्राम चलता रहता है । हमारे बीच के लोग इसे हल्के में लेते है । कोई भी नियम आप के लिए बनाए गए है । आप दूसरों की परेशानि को बढाते है । लेकिन क्यों हेलमेट लगाए जाता है क्यों नियम बताए जाते है । जानना जरूरी है । आदमी नियम स्व अनुशासन से मानता है । जब गलत करता है या कोई घटना दुर्घटनाएं होती है । तब कहता है सुरक्षा सप्ताह मानना जरूरी है । लोग जागरूक भी होते है । पर कोई घटना के बाद परिवार का क्या होता है उस समय सड़क यातायात का सामना करना पड़ता है। जितना जरूरी गाड़ी खरीदना है उतना ही जरूरी हेलमेट, व सीटबेल्ट लगाकर गाड़ी चलाना है । हर व्यक्ति आराम से गाड़ी चलाना चाहिए ना कि दूरी देख कर की कैसे जल्दी पहुंचे। छोटी छोटी गलतियों को नजर अंदाज न करें । इस क्रम में उपस्थित कुछ ड्राइवर , ट्रांसपोर्टर, ने नुक्कड़ नाटक कर बताया कि नशा नास की जड़ है । इकाई हेड राहुल सहगल ने बताया कि वर्ष में 5 लाख एक्सीडेंट होती है डेढ़ लाख नही बचते । हर घंटे हादसे होते है। अच्छा ये है सभी नियमो को पालन करें। हमे सेफ ड्राइविंग करना है। क्यों कि हमारा परिवार हमारा बच्चा घर मे इंतजार कर रहा है। जान से बढ़ कर मोबाइल नही है । नैनो सेकेंड भी मेरे लिए भारी पड़ सकता है । फोन का यूज सही तरीको से करना चाहिए । हम स्पीड से कितना समय बचा सकते है। स्पीड से हम अपने जीवन के ऊपर कितना खतरा बढ़ा देते है। बार बार इस छोटे नियम को छोड़ें देते हैं । यातायात सड़क सुतक्षा अभियान केवल एक सप्ताह के लिए नही है हमे 365 दिन पालन करना होगा तभी जीवन को बचा सकते है ।
इस कर्यक्रम के दौरान ए आर टी ओ पीएस राय, ट्रैफिक इंपेक्टर बागिस बिक्रम सिंह, रोड इंस्पेक्टर आलोक यादव, व अल्ट्राटेक के जगदीश तिवारी, मनोरंजन महापात्रा, थलराज सिंह, संचालन कर रहे जितेश सैनी, ड्राइवर , ट्रांसपोर्टर , मौजूद रहे। अच्छे चालक व ट्रांपोर्टोर को यूनिट हेड व अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.