March 13, 2025 3:52 AM

Menu

अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों को चालक समेत एसडीएम दुद्धी एवं खान निरीक्षक सोनभद्र ने पकड़ा।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र आज दिनांक 12/5/21को श्री मान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र द्वारा अवैध खनन/परिवहन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराहियो निरीक्षक संजीव कुमार राय व हेड कांस्टेबल नन्दलाल सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल मुकेश कुमार के ग्राम औराडनडी कनहर नदी के किनारे पहुंच कर अवैध खनन /परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मयटाली मयबालू जिसमें एक ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई रंगलाल चालक रमेश कुमार चेरो पुत्र मोती चंद्र निवासी कचनरवा के वाल थाना कोन जनपद सोनभद्र तथा दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई रंगलाल चालक राजकुमार चेरो पुत्र अमृतलाल चेरो निवासी ग्राम कचनरवा केवाल थाना कोन चला रहा था।

 

मौके पर अवैध अवैध खनन करके बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों व उनके चालकों को कब्जे में लेकर थाने लाकर दाखिल किया गया । श्री जी के दत्ता खान निरीक्षक द्वारा अवैध खनन करताओ के विरुद्ध तहरीर दिया गया जिसके आधार पर दोनों खनन कर्ताओं के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । शासन के निर्देश के क्रम में उक्त कार्रवाई से अवैध उत्खनन कर्ताओ में हड़कंप की स्थिति देखी गई, ग्राम डूमरडीहा, पीपरडीह,पिपराही, गुलालझरिया कोर्गी, टेढ़ा, मल्लदेवा टेढ़ीबांध के रास्ते धड़ल्ले से बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा बालों की रेत की जमकर की जा रही कालाबाजारी, राजस्व निरीक्षक दस्ता हुआ निष्क्रिय, अचानक आज हुए उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी एवं खान अधिकारी के कार्रवाई से ट्रैक्टर से अवैध खनन कर्ताओं के हौसले पस्त, इसी प्रकार की कार्रवाई हर महीने किए जाने की आवश्यकता है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On