February 6, 2025 5:18 PM

Menu

अवैध खनन और वन कटान को लेकर जल्द डीएफओ कार्यालय पर विशाल धरनाप्रदर्शन- बी०के० मिश्रा

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। सोनभद्र जिला अन्तर्गत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला अध्यक्ष वीके मिश्रा ने बताया है की जरहा रेंज में कार्यरत जिस वन दरोगा के बारे में एक पोर्टल और अखबार में अवैध खनन को लेकर बहुत ही सटीक समाचार प्रकाशित किया है, यह वही वन दरोगा है जिसका एक वीडियो कुछ दिन पूर्व ₹50000/- खुलेआम लेते हुए तमाम अखबारों व सोशल मीडिया में जनपद सोनभद्र से लेकर लखनऊ तक वायरल हुआ था।

श्री मिश्रा जी ने लिखा है कि यह हाल सिर्फ जरहा रेंज में ही नहीं है रेणुकूट वन प्रभाग के लगभग सभी वन रेजों में खुलेआम 24 घंटे अवैध खनन अतिक्रमण तथा ₹80000/- प्रति किलोमीटर के हिसाब से सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से अबैध वसूली की जा रही है । ऐसा नहीं कि अखबार अथवा सोशल मीडिया या नेता इस तरह के कृत्यों का विरोध नहीं कर रहे हैं पिछले दो साल से बहुत ही जबरदस्त विरोध अवैध खनन और अतिक्रमण तथा वसूली को लेकर किया जा रहा है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह काम एक दरोगा फॉरेस्टर या रेंजर की सह पर कतई नहीं हो सकता इस काम में प्रभागीय वन अधिकारी रेनुकूट से लेकर चीफ कंजरवेटर मिर्जापुर तक की सहमति व मिलीभगत है । जहां तक जरहा रेंज के दरोगा के ट्रांसफर की बात है यह ट्रांसफर सिर्फ एक दरोगा का नहीं हुआ था बल्कि विंढमगंज रेंज के एक डिप्टी रेंजर बघाड़ु के एक दरोगा सहित आधा दर्जन लोगों का ट्रांसफर डीएफओ रेणुकूट ने तब किया था जब उनकी एक पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री व हम लोगों के तमाम विरोध के बाद बहुत किरकिरी होने की गई थी।

आरोप है कि यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यह स्थानांतरण केवल दिखावा था असल में डीएफओ अपने ही आदेश का कंप्लायंस इसलिए नहीं करवाये ताकि अवैध वसूली हर इलाके से होती रहे और पैसा पहुंचता रहे यह कोई गफलत में ना रहे कि डीएफओ के आदेश को रद्दी की टोकरी में एक बनरखा वन दरोगा या डिप्टी रेंजर डाल सकते है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर सोचने की आवश्यकता है सब कुछ दूध और पानी की तरह साफ साफ दिखाई पड़ेगा रेणुकूट वन प्रभाग के अंतर्गत अवैध खनन माफियाओं द्वारा अब तक दो-दो आदिवासियों की हत्याएं हो चुकी है अवैध खनन की शिकायत या रोकने वालों के खिलाफ भी वन कर्मियों सहित अधिकारियों द्वारा धमकी भी दी जाने लगी है ।

राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत ही जल्द एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन तथा अनिश्चित कालिन धरना रेणुकूट वन प्रभाग कार्यालय पर संपन्न किया जाएगा और मिर्जापुर से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों को बुलाकर दूध का दूध पानी और पानी का पानी किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On