November 22, 2024 10:30 PM

Menu

अवैध खनन का वीडियो बनाने पर पिटाई के मामले में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।

  • कोतवाली पुलिस दुद्धी चारो के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबिन में जुटी।

विंढमगंज – सोनभद्र-:  पप्पू यादव/ जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज/ सोनभद्र| महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप अवैध खनन कर बैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की आपूर्ति देने का वीडियो बनाने पर दो युवक को खननकर्ताओं द्वारा पिटाई किये जाने के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | यह फरियाद सुनवाई ना होने पर पीड़ित युवकों ने घटना के दो दिन बाद तहसील दिवस के माध्यम से लगाई थी|

पीड़ित युवक कृष्णा कुशवाहा ने कल मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में महुअरिया रेलवे पैचिंग प्लांट के समीप चार लोगों के खिलाफ दौड़ा कर जान से मारने के परपज से लाठी डण्डे से पीटने का आरोप लगाया है और पुलिस बुलाकर चोरी में फ़साने की धमकी भी दी गयी थी, अभी भी उन लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है,जिससे वे भयभीत हैं|

जिस पर कोतवाली पुलिस ने विमल यादव निवासी ग्राम जोरुखाड़ , श्याम किशोर निवासी टेढ़ा ,अनिल मौर्य व आनंद गुप्ता चारों  के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर ली है। और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|

पिछली खबर यहाँ पढ़े – 

अवैध खनन का वीडियो बनाने के मामले में पिटाई कर थाने में बैठाने के मामले में बयान दर्ज। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On