अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — खनिज विभाग व जुगैल पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर किया सीज़, चालक फरार

रिपोर्ट — Vedvyas Singh Maurya / Sanjay Singh / सोन प्रभात


सोनभद्र। जिले में अवैध खनन और खनिज तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जुगैल पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में एक बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर (735 FE) को मौके से सीज़ किया गया, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह कार्रवाई 7 नवम्बर 2025 की रात्रि लगभग 2 बजे की है, जब ग्राम सेमिया टोला, छितिकपुरवा के नदी क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही खनिज विभाग सोनभद्र और थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की।

मौके पर भगदड़, एक ट्रैक्टर बरामद

टीम को देखकर अवैध खनन में लगे वाहन चालक भागने लगे। पुलिस बल ने पीछा किया तो एक स्वराज ट्रैक्टर (नीला-सफेद रंग, इंजन नं. 39-1311/00K10096, चेसिस नं. 00CM034007711) मय ट्रॉली पकड़ लिया गया। ट्रॉली में लगभग 3 घन मीटर बालू लदा हुआ था। चालक मौके से फरार हो गया जबकि अन्य वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

बरामद वाहन को पुलिस बल की मदद से थाना परिसर लाकर सीज़ कर दिया गया है। इस संबंध में थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 127/2025 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2) भा.दं.सं. (बीएनएस) तथा धारा 3/58/72/30 प्र.उ.प. खनिज अधिनियम (परिहार नियमावली 2021) एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय

कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही —

  • श्री योगेश शुक्ला, खनिज विभाग सोनभद्र

  • उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना जुगैल मय पुलिस टीम

दोनों विभागों के समन्वय से की गई यह संयुक्त कार्रवाई प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है कि अवैध खनन और खनिज तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनपद पुलिस की सख्त चेतावनी और अपील

एसपी सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने कहा कि जनपद में गौ-तस्करी, अपराध और अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना देने के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर – 9696132419 पर संपर्क करें।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On