November 23, 2024 2:18 AM

Menu

अवैध बालू से हो रहा एनएच का नाली निर्माण।

  • नहीं मान रहा सिंडिकेट का गुर्गा,रात्रि 1 बजे से 4 बजे भोर तक करवा रहा खनन
  • सिंडिकेट बनाकर अवैध खनन को दे रहे अंजाम ,दोहरीकरण के बाद अब एन एच 75 में अवैध बालू बेच करोड़ों की राजस्व चोरी के फिराक में जुटे।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज/सोनभद्र| महुली बाजार में एनएच का बनवाये जा रहे नाली निर्माण में मलिया व कनहर अवैध बालू धड़ल्ले से प्रयोग की जा रही है ,जिसमें भारी पैमाने पर राजस्व की चोरी की जा रही है।सूत्रों ने बताया कि कल मंगलवार की मध्यरात्रि खननकर्ताओं ने पतरिहा व फुलवार से गुजरी मलिया नदी से खनन कर 7 ट्राली बालू नाली निर्माण साइट पर आपूर्ति 25 सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से आपूर्ति की|

लोगों का कहना है कि विंढमगंज रेंज के जिम्मेदार निरंकुश व खननकर्ता इस कदर मनबढ़ हो गए है कि लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद भी अवैध खनन का काम रुक नहीं रहा है|जबकि रेंज में अवैध बालू को खनन को लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है फिर भी सिंडिकेट के लोग नहीं मान रहे , उन्हें किसी का कोई डर नहीं है ना ही जांच का और ना ही डीएम का।

सूत्र बताते है कि खननकर्ता महुली, डुमरा ,फुलवार व पतरिहा के हैं जो रेत के खनन कार्य को अंजाम दे रहे है और इन्हें शासन प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है।सूत्र बताते है कि रात्रि 1 बजे से 4 बजे भोर तक खनन कार्य को अंजाम दिया गया और इस दौरान अधिकारियों का लोकेशन हिराचक व जोरुखाड़ होटल पर बैठकर सिंडिकेट के हिस्सेदार गुर्गों द्वारा दी गयी| सूत्रों का कहना है कि नाली में अबैध बालू गिरने को लेकर कुछ दिन पहले जोरकहु में किया गया पिकनिक।

ग्रामीण उदय शर्मा ,बुंदेल चौबे , विनोद कुमार ,रूपेश ,विशाल ,आशीष ,कमलेश ,भगवान दास,सिकंदर ,हरिनाथ ,कृष्ण कुमार व पंकज ने जिलाधिकारी सोनभद्र व चीफ कंजरवेटर आर सी झा मिर्जापुर का ध्यान आकृष्ट कर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की मांग की है जो चोरी के बालू का खरीदार बना हुआ हैं और अवैध खनन कों बढावा दे रहा है| और खनन माफियाओं पर एफआईआर कराने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On