सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
सोनभद्र:-पिछले कुछ महीनों से सदर कोतवाली रावर्ट्सगंज काफी चर्चा में बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से रावर्ट्सगंज कोतवाली में दो पुलिस कर्मियों की गाज गिरी है। उससे यह साफ हो गया कि कोतवाली में अंदर व बाहर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भरोसेमन्दों ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली की कारखास देख रहे हैं रविंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।
जबकि इसके पहले आनंद मौर्या कांस्टेबल व अजित यादव हेड पर गाज गिर चुकी हैं।
कुल मिलाकर इन दिनों पुलिस अधीक्षक की दावेदार रावर्ट्सगंज कोतवाली पर है लेकिन वावजूद इसकी कोतवाली पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रहे। वही सदर के क्षेत्राधिकारी “राहुल पाण्डेय” से सेल फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत पर पु कार्यवाई हुई है