December 23, 2024 10:52 PM

Menu

अहमदाबाद कमाने गए युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम, सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

  • दो महीने पहले साथियों के संग निकला था कमाने, पाइपलाइन में करता था मजदूरी

दुद्धी/ सोनभद्र-  पप्पू यादव /जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी एक युवक की अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को दोपहर में उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक महुली गांव के झंझरी टोला निवासी मनीष कुमार (17वर्ष)पुत्र विंध्याचल विश्वकर्मा करीब दो महीने पहले अपने दोस्तों के साथ अहमदाबाद स्थित पाइपलाइन बिछाने वाली एक निजी कंपनी में काम करने गया था। बीते 19 अक्टूबर को शाम सात बजे कार्यस्थल से अपने आवास पर लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया था , जहां अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई थी  मजदूरों को कंपनी में साथ लेकर गये सप्लायर ने परिजनों को फोन पर उसके पैर टूट जाने की खबर देते हुए अहमदाबाद आकर देख लेने की बात कही मगर परिवार वालों ने इतनी लंबी दूरी तय करने में असमर्थता जताई। मंगलवार को सुबह दस बजे विंढमगंज थाने में एंबुलेंस से शव पहुंचने के बाद पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम अहमदाबाद पुलिस ने कराया है।

शव को एम्बुलेंस से उतारने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुआ झड़प।

दोपहर करीब बारह बजे मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। अपने लाल का शव देखते ही परिजन दहाड़े मार रोने बिलखने लगे, घर वालों के रुदन क्रंदन देख वहां सभी की आंखे भर आयी। |परिवार वाले कंपनी की ओर से मृतक को उचित मुआवजा देने के बाद ही एंबुलेंस से शव उतारने की जिद पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर दुद्धी तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या भी मौके पर पहुंच गए और लोगो को समझाया बुझाया फिर आपसी सहमति बनने के बाद कंपनी एवं सप्लायर के द्वारा परिजनों को डेढ़ लाख रुपये दिए जाने की बात पर सहमति बनी। इसके बाद ही परिजनों ने एंबुलेंस से शव को नीचे उतारा, मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था, उसकी मौत हो जाने से परिजनों एवं ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On