अहरौरा (मिर्जापुर) छत के बार्जे से कक्षा 2 के छात्र को उल्टा लटकाने को लेकर पिता ने कहा “गुरुजी ने दुलार में सजा दे दी।”

सोनप्रभात – सोशल डेस्क ⁄ आशीष गुप्ता 

  • छात्र सोनू की माता ने कहा उस विद्‍यालय में नहीं पढेगा मेरा बेटा, पिता ने कहा गुरुजी ने दुलार में सजा दे दी।

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सद्भावना शिक्षण संस्थान में कक्षा 2 के एक छात्र सोनू को छत के बार्जे (छज्जे) से उल्टा लटकाए जाने पर माता पिता आमने-सामने आ गए हैं। पिता का कहना है कि गुरु जी जब छुट कर आ जाएंगे तभी बच्चा स्कूल जाएगा। मां विनीता यादव का कहना है कि उसका बच्चा उस स्कूल में नहीं जाएगा। पिता रंजीत यादव का कहना है कि प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई की है गुरु जी ने दुलार में सजा दे दी है।

नगर के उत्तरी छोर पर घनी आबादी से दूर एकांत में स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान में बीते बुधवार की दोपहर कक्षा 2 के छात्र सोनू की चुलबुली और शरारती हरकतों से तंग आकर बच्चों के शिक्षक और संस्थान के प्रबंधक ने सोनू को बालकनी से उल्टा लटका दिया था। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी की जांच के दौरान सद्भावना शिक्षण संस्थान के प्रत्याहार हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। बच्चों के भविष्य का ख्याल रखते हुए नजदीकी निजी और सरकारी विद्यालयों में बच्चों के शिफ्ट की तैयारी शुरू कर दी गई लेकिन विद्यालय पहले की तरह चलता रहा।यह बात अलग है कि विद्यालय के छात्र संख्या आधी रह गई। सोमवार को कुल छात्रों की संख्या के मुकाबले 395 शिक्षण संस्थान में मौजूद रहे। सोनू को मिली इस कठोर सजा से नाराज विनीता यादव ने कहा अब मेरा बच्चा उस स्कूल में नहीं जाएगा। इन सबके बावजूद स्कूल परंपरागत रूप से खुल रहा है तथा बच्चों की छात्र संख्या कम होने के बावजूद शिक्षकों की पूर्णतया मौजूदगी बनी हुई है।  प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मीडिया को जिम्मेदार मानते हुए विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा स्कूल में मीडिया कर्मियों के प्रवेश को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On