February 5, 2025 5:32 PM

Menu

अ0भा0वि0प0 के स्थापना दिवस पर म्योरपुर इकाई ने किया वृक्षारोपण।

म्योरपुर-सोनभद्र

आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी- सोनप्रभात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन की स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई ने बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। साथ ही ग्राम पंचायत कुदरी के प्राथमिक विद्यालय में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोनभद्र के जिला संयोजक विपुल शुक्ला ने बताया कि यह विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलती है और आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72 वां स्थापना दिवस पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है। हर नगर इकाई में संगोष्ठी और वृक्षारोपण करके छात्र दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने बताया कि ABVP एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्र संगठन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो सदैव विद्यार्थी की हित में बात करती है और राष्ट्र निर्माण की बात करती है। हमेशा भारत मां की गुण गाने वाला संगठन है और यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है।

जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में स्थापना दिवस मना रही है ,आज बहुत 72 वां स्थापना दिवस पर आज हम लोग के वृक्षारोपण करके हम लोग कर रहे हैं। संगठन, समाज के अपितु पूरे भारत के लिए सदैव तत्पर रहती है।

इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र जिला मंत्री मोनु जायसवाल, राष्ट्रीय कला मंच के तहसील संयोजक अमित सिंह चंदेल, sfd के तहसील संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, नगर मंत्री अंकुर मिश्रा ,नगर सह मंत्री हिमांशु तिवारी,छात्रा नगर प्रमुख प्रिया कौर, मिथिलेश कुमार, रणजीत कुमार, राज मौर्य, कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज के शिक्षक आशीष शर्मा,बिड़ला विद्या मंदिर कॉलेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा व महेंद्र नाथ पाठक,उत्तम गुप्ता,मोहम्मद अफताब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On