सबस्टेशन शाहगंज के खजुरी फिटर मे 10घंटे आपूर्ति, विभाग मौन
शाहगंज (सोनभद्र)। पिछले सप्ताह से अनियमित विद्युत कटौती से सबस्टेशन शाहगंज खजुरी फिटर के उपभोक्ता परेशान हैं और अंधेरे में रहने को विवश हैं लेकिन संबधित विभागीय अधिकारियों के मौन से उपभोक्ताओं का धैर्य जबाब देने लगा है और प्रदेश सरकार को कोसने लगे हैं। खजुरी फीटर के उपभोक्ता व समाजसेवी कोहरौल निवासी राजेश विश्वकर्मा ने सेलफोन पर बताया कि मेरे पूरे गांव की बिजली चार दिनों से काट दी गई थी जानकारी के लिए संबंधित जेई को फोन किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ बताया कि जेई उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करने से कतराते हैं वृहस्पतिवार जब क्ई बार सीयूजी नंबर पर फोन करने के बाद भी फोन रिसीव नही हुआ तो वाराणसी (सारनाथ), लखनऊ जेई के फोन रिसीव न करने की शिकायत की और पूरे गांव में चार दिन से अंधेरा की जानकारी दी गई तो शाम को बिजली गांव की बहाल कर दी गई एवं अनियमित विद्युत कटौती की जानकारी दी गई लेकिन शुक्रवार को भी अनियमित कटौती की प्रक्रिया में कोई सुधार न होना उपभोक्ताओं को समझ से परे हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश हैं कि 18 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्रों को दी जाऐ लेकिन 10घंटे मिलने मे ही सैकड़ों बार कटौती खजुरी फिटर मे प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। जब सबस्टेशन पर जानकारी ली गई तो बताया गया कि खजुरी फीटर फाल्ट की जानकारी संबंधित अधिकारियों को ग्रूप के माध्यम से बराबर दी जाती हैं।