July 28, 2025 8:22 AM

Menu

आकाशीय बिजली का प्रकोप कई किसानों के पशुओं पर पड़ा।

 

 

वीवीएस मौर्य-खलियरी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

खलियारी- मांची थाना क्षेत्र के दरेंव गांव मे महेंद्र खरवार पुत्र रामबचन खरवारमवेशियों के साथ सोये हुए थे कि अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और रविवार की रात लगभग 2बजे चमक गरज के साथ आकाशीयबिजली गिरने से 8 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रोजाना के भांति महेंद्रखरवार पुत्र रामबचनखरवार दर्जनों गायों को लेकर पहाड़ी पर चराया करते थे । जिसमे से आठ पशु महुआके पेड़ के नीचेबैठे थे। तभी जोर दार गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमें से 8 पशुओं को मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि छः गाय व दो बैल की मौके पर ही मौत हो गई।जिसकी सुचना इंस्पेक्टर मांची को दी गई।उन्होंने ने मौका मुआयना कर तत्काल पशु डाक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल को सुचित कर मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किए। जो मौके पर जाकर डाक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जा कर रिपोर्ट लगाकर सूचना जिले पर दी गई।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On