February 6, 2025 10:29 AM

Menu

आकाशीय बिजली की चपेट में दो लोग घायल

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज कई घंटे बिजली की तड़क और गरज के साथ बड़े पैमाने पर बारिश हुआ।  जिससे जहां एक ओर किसान धान के रोपाई करने वाले प्रसन्न दिखाई दिए, वही आकाशीय बिजली की चपेट में 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

ग्राम गुलाल झरिया दुद्धी के निवासी कृपाशंकर उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र जगनारायण अपने घर के बरामदे में चारपाई पर बैठे थे कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये । परिजनों ने देखा कि कृपाशंकर छटपटा रहे थे , समय रहते लोगों ने देख लिया।  वही ग्राम वीडर दुद्धी निवासी राजकुमारी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी सुबेर नाथ अपने घर में बंद कमरे में चारपाई पर बैठे थे, की गरज के साथ बारिश के अचानक बिजली कड़कने से मानो आफत आसमान से आकाशीय बिजली के रूप में घरों में प्रवेश कर गया।  गनीमत रही कि केवल राजकुमारी ही आंशिक रूप से घायल हुई , बाकी परिवार के लोग सुरक्षित रहे घर के अंदर। बंद दरवाजे में आकाशीय बिजली तड़कने के शिकार लोग के चेहरे पर दहशत का माहौल देखा।

गया ।

दोनों मरीजों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी परिजनों के द्वारा लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उपचार जारी है ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On