August 16, 2025 11:27 PM

Menu

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान के दो बैलों की मौत।

बीजपुर /सोनभद्र -सोनप्रभात

चिन्तामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार

बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरहां गांव में सोमवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में चरने गए दो बैलों की मौत हो गई।

ग्राम प्रधान जरहां श्रीराम बियार ने बताया कि सोमवार की सुबह तेज चमक व गरज के साथ अचानक बरसात होने लगी। जिसमें रामचेत वैश्व पुत्र रामबरन निवासी चेतवा (बरडाँड) के दो बैल खेत के बगल मे चरने के लिए गए थे। इसी बीच बिजली के चपेट में आने से दोनों बैलों की मौत हो गई । ग्राम प्रधान सहित पीडित
ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को देकर किसान को क्षति पूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On