July 22, 2025 3:21 AM

Menu

आगजनी:- घर में शार्ट शर्किट से लगीआग, रखी समान जलकर हुई खाक।

सोनभद्र- सोनप्रभात

कोन। थाना क्षेत्र के बागेसोती गांव के टोला डूबवा के एक घर में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें घर मे रखी संपत्ति जलकर राख हो गई। घर के मालिक सुरेश ने बताया कि भोजन करने के बाद सभी लोग दोपहर में घर मे सो रहे थे कि अचानक बिजली आने पर शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई कि मकान समेत खाद्यान्न व गृहस्थी का सारा का सारा सामान जलकर खाक हो गया । शोर मचाने पर पड़ोस के लोग तथा ग्राम प्रधान मौके पर पहुचे। कई घंटो की मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया ।तब तक घर मे रख सारा का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया ।

पीड़ित को अब समझ नही आ रहा है कि वह इस समय लॉक डाउन मे क्या करे और क्या न करे…??

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On