March 13, 2025 3:00 AM

Menu

आगजनी :- घर मे लगी आग की घटना में ढाई लाख रुपये सहित सब कुछ जलकर राख।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम भीसुर में आनंद कुमार पुत्र राजकुमार का आगजनी में ढाई लाख रुपए  नगदी 6 कुन्तल अनाज और घर मे रखा सब कुछ जलकर राख हो गया ।

जानकारी पर पहुचे चौकी इंचार्ज संदीप कुमार राय ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रेक्टर से टैंकर मंगाकर आग पर किसी तरह काबू पाया। आये दिन गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं अधिकाधिक सामने आ रहे हैं।

गर्मी में आगजनी की घटनाओं को मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को नजदीकी तहसील मुख्यालयों पर उपलब्धता कराये जाए जिससे जनधन की कम हानि हो ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On