March 14, 2025 6:07 PM

Menu

आगजनी-: मोटर गैरेज की दुकान में आग लगने से लाखों की समान जलकर हुई राख।

  • बभनी विकासखंड अंतर्गत  एक मोटर गैरेज की दुकान में आग लगने से लाखों की समान जलकर हुई ।

 बभनी -सोनभद्र / सोनप्रभात।-

उमेश कुमार की  रिपोर्ट।-

बभनी। विकासखंड अंतर्गत बाजार में स्थित मोटर गैरेज की दुकान पर आग लगने से लाखो की माल जल कर राख हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर- सोनप्रभात

 

#वीडियो रिपोर्ट- Will be updated Soon.

प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर निवासी नजीरुद्दीन उर्फ गुड्डु का स्टेट बैंक बभनी के पास एक मोटर गैरेज की दुकान थी। जिसमें उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके हम अपने घर चले गए। और संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान आग की चपेट में आ गया जिसमें मेरा काफी नुकसान हो गया।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यूपी 112 को सूचना देकर अवगत कराया जिसमे पुलिस बल के द्वारा आग पर कोशिश पाने की कोशिश कर आग को बुझाया गई।

सोनभद्र जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें- सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On