February 6, 2025 2:44 PM

Menu

आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव पर अखंड भारत के सपनों को सकार करने का लिया संकल्प

  • वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर शौर्य के गाथा का किया गया वर्णन.

दुद्धी/सोनभद्र -जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी/सोनभद्र – आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव विरांगना रानी लक्ष्मीबाई जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता दिपनारायण जायसवाल द्वारा अमृत महोत्सव अखंड भारत को एकता के सुत्र मे पिरोने के लिये स्व के भाव को जागृत कर आजाद देश के जिम्मेदार नागरिक के समाजिक दाइत्व का निर्वाह कर राष्ट्र वाद के स्वरूप को धारण करते हुये| आजादी के अमृत महोत्सव वीर सपूतो विरांगनाओ, धर्मावलंबियों के सनातनी गौरव गाथा का वर्णन किया गया|

साथ ही इस तिरंगा यात्रा अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी कि गयाी,मंचासीन वक्ता अखिलेश वत्स द्वारा महात्मा गांधी के डांडी यात्रा से प्रभावित होकर जिस प्रकार पूर्ण स्वराज के स्थापना का बीजारोपण महात्मा गाँधी द्वारा किया गया,ठीक उसी प्रकार अखंड भारत के सपनों को सकार करने के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन गाँव,गाँव नगर, शहर, जिला, प्रदेश व देश स्तर पर आयोजित कर अखंड भारत के सपने को साकार करने की बात कही गई|

वक्ता नगरपंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि हिन्दू राष्ट्र के अवधारणा को भारतीय संस्कृति और सभयता व योग का उपहास उड़ाया जाने पर जमकर कुठाराघात किया गया| भारत माँ के वैभव को विश्व के क्षितिज पर प्रधानमंत्री द्वारा वीआईपी कल्चर खत्म कर देश की अवधारणा को विश्व के मंचों पर स्थापित करने की बात कही l साथ हीं सरकार द्वारा देश का परिदृश्य बदलने और गांव गांव विकास की भी जमकर प्रशंसा की गई l तत्पश्चात तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गलियों में घूमा जिसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम की जय घोष का नारा लगाया गया, इस मौके पर डॉ विनय कुमार,दीपक कुमार, कुंदन कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, योग मुनि, सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, दिनेश अग्रहरि एडवोकेट, सहित सैकड़ों हिंदूहित चिंतक मौके पर मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन नित्यानंद मिश्र ने किया l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On