January 23, 2025 1:55 PM

Menu

आजादी के 75 वर्ष के संदर्भ में पत्रकारिता तब और अब विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

  • वर्तमान में मीडिया रूपी चौथा स्तंभ लड़खड़ा गया है: डाक्टर चौथी राम यादव
  • साहित्यकारों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित।

सोनभद्र – सोनप्रभात ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – आशीष गुप्ता

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित आजादी के 75 वर्ष के संदर्भ में पत्रकारिता तब और अब विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्व विद्यालय डाक्टर चौथी राम यादव ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया रूपी चौथा स्तंभ लड़खड़ा गया है। जिसकी वजह से प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया की विश्वसनीयता दिन प्रतिदिन लोगों के प्रति समाप्त होती जा रही है। यह पत्रकारों के लिए शुभ संकेत नहीं है।
उन्होंने कहा कि आजादी के पहले की पत्रकारिता मिशाल रही, क्योंकि उस समय के पत्रकार निर्भीक व निडर होकर देश भक्ति के प्रति समर्पित रहकर कार्य करते थे। उनको यह जानकारी होती थी कि मेरी मौत हो सकती है, फिर भी उसकी परवाह नहीं करते थे और अपने मिशन में लगे रहते थे। वर्तमान समय में एकदम विपरित कार्य मीडिया का हो गया है। वर्ष 2014 के बाद से मीडिया की हालत अंग्रेजों की गुलामी से भी बदतर हो गई है।


मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजवादी चिंतक योगेंद्र नारायण ने कहा कि आजादी के पहले के पत्रकारों के कार्य से उनको हमेशा याद किया जाता है। लेकिन वर्तमान में वैसे पत्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिलेंगे, क्योंकि शहरी क्षेत्रों में अब वह विश्वसनीयता नहीं रह गई है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष काशी पत्रकार संघ कृष्णदेव नारायण राय व वरिष्ठ पत्रकार, लेखक सुरेश प्रताप, वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र, वरिष्ठ साहित्यकार पारस नाथ मिश्र ने भी विस्तृत विचार व्यक्त किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण, बैज लगाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा सभी लोगों को अंग वस्त्र व गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कवि अशोक तिवारी, कवि विकास वर्मा, कवि प्रदुम्न त्रिपाठी, पत्रकार राजेश कुमार पाठक, साहित्यकार दीपक केसरवानी, अनुपम वाणी व इशहाक खान को अंगवस्त्र व गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संपादक श्रीधर द्विवेदी ने पेस किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर अर्जुन दास केसरी व सफल संचालन वरिष्ठ लोक कवि जगदीश पंथी ने किया। आभार स्थानीय संपादक राम प्रसाद यादव ने किया। यह कार्यक्रम एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के 13वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था। उक्त मौके पर चंद्रकांत शर्मा, राकेश शरण मिश्र,वीके मिश्र, सुनील तिवारी, रविंद्र केसरी, आशीष अग्रवाल, सचिन गुप्ता,डाक्टर वीरेंद्र बिंद, अरविंद त्रिपाठी, अमित पटेल, जनरंजन द्विवेदी, महेंद्र गांधी,सुंदर केसरी आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On