December 24, 2024 1:37 AM

Menu

आतंकियों द्वारा हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला को लेकर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता ने आतंकवाद का पुतला फूंका।

  • उपजिलाधिकारी दुद्धी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन पत्र सौपा।      


दुद्धी / सोनभद्र –  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात                                                 

दुद्धी सोनभद्र विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल जिला इकाई रेणुकूट प्रखंड दुद्धी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपजिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व संकट मोचन मंदिर पर सभी हिंदू अनुसांगिक संगठन के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए पैदल तहसील तिराहे पर पहुँच कर आतंकवाद का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्‌धालु‌ओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया जिसमें 10. निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मरने से संपूर्ण देशवासी स्तब्ध  है l सनातनियो पर हमले से पूरा देश आहत है ।

  जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है। लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए आपसे निवेदन करता है। इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। गत दिनों धार्मिक यात्रा पर अंधाधुंध फायरिंग से देशभर में भारी आक्रोश व्याप्त है।इस दौरान मासूमों के हत्यारो को फांसी दो फांसी दो और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।इस दौरान मिलिंद परांडे केंद्रीय संगठन महामंत्री विहिप, नीरज दौनेरिया राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल, राकेश श्रीवास्तव, आलोक जायसवाल, संदीप गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरि, मनीष जायसवाल, अनुराग त्रिपाठी, सोनू जायसवाल, राहुल अग्रहरि, सत्यम किशोर, प्रियांशु अग्रहरि, पीयूष कसेरा,आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On