December 23, 2024 4:00 PM

Menu

आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन में बारहवीं के बच्चों की बिदाई समारोह में छलके आंसू।

बीजपुर/ विनोद गुप्त – सोन प्रभात

आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन पुनर्वास प्रथम में मंगलवार को बारहवीं के बच्चों का बिदाई समारोह बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में पूजापाठ एंव हवन कार्यक्रम से शुरू हुआ बिदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंत मे आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ विशिष्ट अतिथि दीपनारायण सिंह ने सह अतिथियों के साथ फीता काट कर सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया के उयोग से सेहत पर दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक और सजीव नृत्य के माध्यम से सन्देश दिया गया कि बच्चे मोबाइल फेस बुक और गूगल आदि के चंगुल में फंस कर अपने माँ बाप से कैसे दूर हो रहे हैं।कार्यक्रम में सोशल मीडिया की लत से बच्चों में मानसिक तनाव की बीमारी को दर्शाते हुए मोबाइल से दूर रहने की शानदार प्रस्तुति की गयी।इस दौरान बच्चों ने ब्रेक डांस,नागिन डांस,सोलो डांस की प्रस्तुति के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं राधाकृष्ण की सजीव जोड़ी ने होली डांस कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।नए सांग राम आयेगें तो अंगना सजाऊंगी के सैसेट नित्य पर बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों से जमकर वाहवाही बटोरी।अंत मे अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और आगे की पढ़ाई के लिए विशेष टिप्स दिए।इस दौरान गुरुजनों और सहपाठियों से अगल होने के गम में बच्चों की आँखें नम हो गयी। इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह,इंद्रेश सिंह,रामभजन सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण विद्यालय के शिक्षक बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक धनन्जय शर्मा ने किया तो समापन शिक्षक ताड़क नाथ दुवे ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On