February 23, 2025 10:06 AM

Menu

आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेणुकूट के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव मे बिखेरी सांस्कृतिक छटा।

संवाददाता:- यू.गुप्ता/ सोन प्रभात

रेणुकूट(सोनभद्र)
हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में वार्षिकोत्सव ‘‘मीराकी-द-सोल ऑफ कल्चरल फियेस्टा’’ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डैफनी अंगर के निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एन० नागेश, श्रीमती लक्ष्मी नागेश, विशिष्ठ अतिथि क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह व श्रीमती सीमा सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुश्री वनीता वासनिक ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम सामूहिक प्रार्थना-गीत के साथ प्रारंभ हुआ।


इसके बाद अनेक कार्यक्रम भारतीय-संगीत व पाश्चात्य-संगीत शैली में आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। संपूर्ण विद्यालय पूरे भावों से ओतप्रोत रहा। नन्हे-मुन्ने कलाकरों की सभी प्रस्तुतियों की सराहना दर्शकों ने पूरे उत्साह से किया।इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री नागेश ने कहा कि “मानवता पर आधारित प्रस्तुतियाँ एक अलग संदेश दे रही हैं, जिससे मानव-समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।”


चाहे वह गंगा दर्शन हो या वृंदावन धाम या पर्यावरण संरक्षण दर्शकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा सभी ने किया।


कार्यक्रम के एक समूह में 150 से लेकर 250 तक विद्यार्थियों ने किस प्रकार सामंजस्यता के साथ अपनी प्रस्तुति दी काफी प्रशंसनीय थी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डैफनी अंगर ने बताया कि “हर विद्यार्थी के अंदर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारकर सभी के समक्ष प्रदर्शित करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विशेष है। हर एक के अंदर कोई न कोई कला अवश्य छिपी है।”



कार्यक्रम के समापन में आए हुए अतिथियों द्वारा एकता व सहयोगात्मक भावना का प्रतीक दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमें सभी ने मोमबत्ती हाथ में लेकर प्रकाश पुंज का भाव उदित किया। अंत में भारतीय राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।



इस अवसर पर कॉमर्सियल हेड रवि गुप्ता, पब्लिसिटी एवं एडमिन हेड यशवंत कुमार व हिंडाल्को संस्थान के अन्य गणमान्य अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावकगण, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकायें और विद्यालय परिवार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On