December 23, 2024 1:14 AM

Menu

आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर अब मुकेश खन्ना के निशाने पर, भड़के मुकेश खन्ना ने कड़े शब्दो में की आलोचना।

सोन प्रभात /वालीवुड अपडेट -Adipurush Teaser Review ( आशीष गुप्ता “अर्ष “)

वालीवुड सुप्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)  बेबाक बोलने के लिए जाने जाते हैं। फिरहाल में लांच हुई प्रभास (Prabhash) , सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , कृति सैनन (Kriti Sainon) स्टारर मूवी का टीजर दर्शकों के निशाने पर है, जिसमे वी एफ एक्स और पात्रों के वेशभूषा को लेकर खूब आलोचना की जा रही है।

मुकेश खन्ना ने कड़े शब्दो में की आलोचना

मुकेश खन्ना बेबाकी से किसी भी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जो नहीं पसंद, उसके लिए वह खुले मंच से भी कुछ भी कह जाते हैं। अब आदिपुरुष के दिखाए गए टीजर, जिस पर इतनी आलोचना हो रही है, उस पर उन्होंने अपनी बात रखी है। उन्होंने सैफ के रोल पर मेकर्स को ताना मारते हुए कहा कि जब आप रामायण की बात करते हैं, तब आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आप यह कहना चाहते हैं कि रामायण के कैरेक्टर को बदलना चाहूंगा, तो लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। धर्म के किसी एक कैरेक्टर को बदला जा सकता है क्या? राम जी न राम दिख रहे हैं और न रावण, रावण लग रहा है। बायकॉट करने वाले थप्पड़ मारेंगे। फिल्म देखे बिना फिल्म बायकॉट की बात हो रही है।

वीडियो रिव्यू

https://youtu.be/523bUMZOxJY

 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लुक को खूब ट्रॉल किया जा रहा

सैफ के लुक को खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनके लुक को रावण का न बताकर किसी मुगल शासक जैसा कह कर ट्रोल किया जा रहा है। कैरेक्टर्स को नए तरीके से दिखाने पर मुकेश खन्ना ने कहा कि ये फिल्म नहीं चलने वाली है। 1000 करोड़ खर्च करके रामायण नहीं बन सकती। रामायण उसके मूल्यों, आस्था, लुक और डायलॉग पर बनती है। अगर आप सच में रामायण नहीं आदिपुरुष बनाते जहां चमगादड़ उड़ रहे हैं, तो बात अलग थी। लेकिन आप 10 सिर दिखा देंगे, उसको अलाउद्दीन खिलजी का लुक दे देंगे, तो लोग आप पर हंसेगे ही न। यह अच्छा नहीं है और इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।

यहां देखें मुकेश खन्ना का ट्वीट –

 

 

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On