July 1, 2025 8:05 PM

Menu

आदिवासियों का सच्चा हितैषी भाजपा – रामदुलार गोंड विधायक दुद्धी

  • दुद्धी को जिला बनाओ आवाज बुलंद करते रहें।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा के विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज का भला करने वाला और कोई पार्टी नहीं है वह भाजपा है। अन्य पार्टियों ने आदिवासियों के साथ कोई भलाई नहीं किया केवल उनको छल ने का काम किया और आदिवासियों को गुमराह करने का काम विपक्षी के द्वारा किया गया। भाजपा ने आदिवासी समाज के महिला गरीब प्रत्याशी को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाकर भारत के सर्वोच्च नागरिक बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार ने किया जो दुनिया देख रही है। अन्य विपक्ष के पार्टियों के द्वारा आदिवासियों का वोट बैंक बनाकर सत्ता में राज करते रहे और लंबे समय तक आनंद लेते रहे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आदिवासी समाज पूरे क्षेत्र का जागरूक हो गया है कौन अपना है कौन नहीं है जिसके बारे में आदिवासी समाज के लोग समझ रहे हैं अब इनके धोखे में क्षेत्र के आदिवासी नहीं पड़ने वाले हैं। आज वे उक्त बातें मंगलवार को शाम को आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर क्षेत्र का विकास करने में लगी हुई हैं हर घर नल योजना के तहत पूरे क्षेत्र में घर-घर पानी लोगों तक पहुंचे जिसका कार्य तेजी से चल रहा है क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर दर-दर भटक रहे थे किसी सरकार ने पानी जैसे समस्या का समाधान करने का कभी सपने में नहीं सोचा जो मोदी और योगी सरकार ने यह योजना लाकर कर दिखाया। उन्होंने कहा की क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं।

क्षेत्र में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है इसके निदान के लिए लखनऊ में उर्जा मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान यह जाने की पहल के बाबत बात किया है कहां की कीरकिलबिल ने 132 केवी पावर लाइन का सब स्टेशन बनाया जा रहा है शीघ्र हीबनकर तैयार होगा क्षेत्र की बिजली समस्याओं का समाधान होगा।उन्होंने कहा कि दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है जिला बनाए जाने को लेकर लोग अपनी आवाज हमेशा बुलंद करते रहें दुद्धी जिला बन के रहेगा जिसके लिए वे मुख्यमंत्री जी से बात कर जिला बनाए जाने का पहल करेंगे जब तक दुद्धी जिला नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र का विकास नहीं होगा इसके लिए वह हर संभव पूरा प्रयास करेंगे। इसके पूर्व तहसील परिसर में करमा नृत्य आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसे लोगों ने खूब सराहा। आदिवासी समाज के नेताओं ने भी अपनी समस्याओं को प्रमुखता से मंच के माध्यम से उठाया।। इस मौके पर रामविचार गोंड अभय सिंह दिलीप पांडे जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विपिन बिहारी जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिवप्रभु सिंह के अलावा काफी संख्या में आदिवासी समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On