जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी।सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम कुदरी पंचायत भवन पर आज लगभग 11 बजे आदिवासी अधिकार मंच आम सभा की बैठक संपन्न हुई, बैठक के सभा अध्यक्ष श्री रामदास मरपची व डा. हरी प्रसाद जी रहें।
मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह मरकाम उर्फ बबई मरकाम जी
विशिष्ट अतिथि रमाशंकर सिंह आयाम व शीला मरावी गोंड, अमर सिंह मरावी जी रहें।
आदिवासी अधिकार मंच की बैठक के उद्देश्य का पिछली कार्यवाई को सुनाते हुए संगठन को मजबूत करने की बात को दोहराते हुए सभी को सक्रिय रहने के लिए कहा गया।
शीला मरावी गोंड जी ने कहा की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मजबूती से आगे लेकर चलना है और अपने मलिकाना हक के लिए जोर दिया।
बिरझान पनिका जी ने कहा की आदिवासी अधिकार मंच के संगठन को मजबूत बनाना है। गाँव अस्तर से गठन शुरू किया जाए। हर जातीय को साथ लेकर चलना है। आदिवासियो को मूलनिवासियों को अपना मलिकाना हक मिलना चाहिए।
मोती लाल अगरिया जी ने कहा कि आदिवासी अधिकार मंच बहुत सही गठन किया गया है आदिवासियो का साथ विधायक या सांसद हो उनका साथ देना चाहिए। आदिवासी सीट से चुनाव जीत जाने के बाद आदिवासी को भुल जाते हैं। पार्टी में जाने के बाद बस अपने फायदे के लिए पार्टी चेंज करते हैं। न्याय पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक गठन होना बहुत जरुरी है।

आदिवासी अधिकार मंच की बैठक में उपस्थिति – उमाशंकर उर्फ बबई सिंह मरकाम, रमाशंकर सिंह आयाम, शीला मरावी गोंड, दीवान सिंह कोरचो, श्री राम रौनियार, मोती लाल अगरिया पूर्व प्रधान(बैरखड़), अमर सिंह मरावी पूर्व प्रधान(बैरखड़),राम सूरत धोरपा, रमेश चंद्र मरावी(बैरखड़), बिरझन पनिका(पूर्व जि.प.स.किरबिल), मनिजर, रामदेव, दयाल सिंह, राम चन्द्र, राजदेव, रामप्रसाद पनिका उर्फ भखोसन पनिका, राम प्यारे गुप्ता, परमेश्वर सिंह आयाम(गोइठा), जगनारायण ओयमा (पूर्व ब्लाक प्रमुख), रामनारायण सोयमा(ब्लाक. स.अ.),राम सिंह, लीलाभान, पानमती(पूर्व प्रधान कुदरी), रामदास मरपची (प्रधान कुदरी), उदय मरपची, अशोक कुमार सरूता,राम सिंह गोंड इत्यादि लोग उपस्थित रहें। संचालन श्री राम रौनियार द्वारा किया गया l

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

