February 6, 2025 8:59 PM

Menu

आम आदमी पार्टी सिंगरौली के पुन: जिलाध्यक्ष बनें राजेश सोनी।

  • पिछले कार्यकाल में पार्टी को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाने का मिला इनाम, शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार।

विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात 

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली की कमान एक बार फिर राजेश सोनी को मिली है। नौगढ़ इलाके के निवासी राजेश सोनी ने अपने पिछले कार्यकाल में पार्टी को फर्स से लेकर अर्स तक पहुंचाने का काम किया था। श्री सोनी के नेतृत्व में नगर पालिक निगम सिंगरौली में महापौर पद पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था वहीं नगर परिषद बरगवां में उपाध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी ने अपना झण्डा गाड़ दिया था। इसके साथ ही कई पार्षद तथा जनपद पंचायत, जिला पंचायत में कई सदस्यों ने जीत का परचम लहराया। आम आदमी पार्टी के युवा नेता राजेश सोनी के नेतृत्व में पार्टी ने सिंगरौली में सफलता की कई ऊंचाईयों को छुआ है जिसका परिणाम है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार पुन: विश्वास जताते हुये सिंगरौली जिले का उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।


इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुये कहा है कि जो विश्वास पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके ऊपर जताया गया है उसके लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर पार्टी को नई ऊँचाई तक ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी रोजाना नई उपलब्धियां प्राप्त कर रही है। दिल्ली तथा पंजाब जैसे प्रदेशों में आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों को देखकर देशभर के लोग इससे जुड़ रहे हैं। पार्टी निरंतर नये आयाम गढ़ रही है जो पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता की मेहनत व लगन का नतीजा है। श्री सोनी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार पार्टी को बदनाम करने का षणयंत्र रचा जा रहा है इसके बावजूद आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में सिंगरौली जिले के हर व्यक्ति के दिलों तक जगह बनाने में आम आदमी पार्टी कामयाब होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On