April 20, 2025 1:54 PM

Menu

आरंगपानी ग्राम प्रधान ने अपने गांव को कराया सेनेटाइज,कोरोना वायरस को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा अच्छी पहल

 

सोनभद्र / लिलासी – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी-

म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत आरंगपानी के ग्राम प्रधान ब्रम्हदेव प्रसाद द्वारा गांव को सेनेटाइज किया गया आपको बतादे कि शासन-प्रशासन के साथ साथ ग्रामीणों के मदद को ग्राम प्रधान भी पूरी निष्ठा से आगे आ रहे है, ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणो को कोरोना बचाव का जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि लाॅकडाउन का पालन करे।
उन्होने कहा कि साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें आप संभी के बचाव कार्य हेतु गांव में सेनेटाइज किया जा रहा है और लोगों को जागरूक करते हुये कहां कि हम सभी को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना है।

इसी क्रम में गांव में कोई भूखें न रहे जिसके लिए शाशन स्तर पर लोगो को भोजन का व्यवस्था भी कराया जा रहा है आप सभी एक दूसरे से घर जाने से भी बचें,बेहद जरूरी हो तभी जाए। सामाजिक दूरी एक दूसरे से बनाए रहे, ग्राम प्रधान ने अपनी गांव की कई गलियों में घूम-घूम कर अपने सेनेटाइज कराया।

सोनभद्र की खबरों से अपडेट् रहने के लिए डाउनलोड करे सोनप्रभात न्यूज एप्लीकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On