April 4, 2025 11:41 PM

Menu

आरंगपानी में एक करोड़ रुपये तक का बिजली बिल आया, कुदरी में लगा बिजली बिल भुगतान कैम्प

लिलासी- दिनेश चौधरी@सोनप्रभात – सोनभद्र   

  • बिजली बिल देखकर लोगो का माथा हुआ फेल
  • कुदरी में बिजली बिल भुगतान कैम्प में आये जेई ने लोगो को बिजली बिल का रकम कम कराने का दिया आश्वासन
म्योरपुर विकासखण्ड के आरंगपानी गांव में बिजली बिल देखकर लोगों के होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ पुत्र झरी का (1 करोड़ 13 लाख 18 हजार 4 सौ रुपये) 11318400 रुपये , विक्रम पुत्र झरी का 65,13,137 रुपये तथा दसई प्रसाद पुत्र रामप्रसाद का 66,11,457 रुपये का बिजली बिल आया है।

वही कुदरी में बिजली बिल भुगतान के कैम्प में आये जेई ने आश्वासन दिया कि बिजली बिल कम हो जाएगा।
कुदरी में लगे कैम्प में कुल 60 बिजली उपभोक्ता द्वारा 82000रुपये का बिजली बिल जमा हुआ तथा 11 नए बिद्युत उपभोक्ता बनाये गए।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On