November 22, 2024 9:06 PM

Menu

आरोग्य मेले में पशुओं का किया गया उपचार।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी / सोनभद्र।बुधवार को दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में पशुओं से संबंधित बीमारियों एवं उनके उपचार की जानकारी दी गई। साथ ही पशु चिकित्सा एवं पशुपालन से संबंधित योजनाओं के बारे में भी बताया गया।इसके पूर्व गांव के वरिष्ठ नागरिक रामकिशुन एवं शिवशंकर ने गौ पूजन कर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने ने बताया कि पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना, पशु बीमा योजना व राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशुओं में मुफ्त कृत्रिम गर्भाधान, खुरपका मुंहपका टीकाकरण आदि सेवाओं को ले सकते हैं।

इस दौरान वहां पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं को भी डॉक्टर टीम के सामने रखा जिनका उन्होंने उपचार व समाधान बताया। पशु मेले में 403 पशुओं के विभिन्न रोगों का इलाज किया गया तथा पशु पालकों को पशुओं के पेट के कीड़ों की दवा व मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया।जबकि 10 पशुओं का गर्भ परीक्षण तथा 45 का बांझपन चिकित्सा की गई।

इस दौरान पशुपालन विभाग से डॉ संजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ तरुण सिंह तथा मुकेशराम, हिमांशु,संजय,अनिल,आदित्य सहित रामकिशुन, शिवशंकर सहित अन्य ग्रामीण पशुपालक मौजूद रहे।आरोग्य मेले का संचालन डॉ संजय कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On