December 23, 2024 10:20 PM

Menu

आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत।

  • भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी के विशेषज्ञों ने किसानों को किया संबोधित।
  • किसान दिवस पर बनवासी सेवा आश्रम में किसान गोष्ठी का आयोजन।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/म्योरपुर/सोनभद्र।

म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में सोमवार को किसान दिवस पर सब्जी अनुसंधान वाराणसी और आश्रम ने संयुक्त रूप से किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को वैज्ञानिक तरीके से सब्जी उगाने और उसे व्यवसायिक बनाने का आह्वान किया।

डॉ नीरज , डॉ श्रेया पवार ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और किसान हमारे शान है। आज जरूरत है कि हम खेती और सब्जी को व्यवसायिक रूप दे।जिससे आर्थिक उन्नति के साथ उत्पादन बढ़ सके।कहा कि सब्जी और कृषि में रोजगार बहुत है इसे घाटे का सौदा नहीं कहा जा सकता ।अगर घाटा है तो उसने वैज्ञानिक तरीके से सुधार करें और उत्पाद बढ़ाए।इसके लिए बाजार तलाशे और उसे सामूहिक रूप से बेचने का प्रयास करे तो खर्च कम आयेगा।

 

मौके पर फ़रिपाँन की मान मति, रज मिलान की सविता, खैराही के कमला, मनवसा के जवाहर लाल, डुमरहर के धनु राम, बकरिहवा हीरावती, पिपरहवा बासमति, सर्दीहा बसंती देवी, अंजनिया के लखराज, सहित पांच ब्लॉक के दस किसानों को सामाजिक किया गया ।मौके पर शुभा प्रेम,रामेश्वर , डा राम भारद्वाज, डॉ कुलदीप, डॉ दूरदर्शन, डा बागेश्वरी, डॉ स्वाति शर्मा, विमल सिंह,शिव शरण सिंह,देवनाथ सिंह सहित लगभग पांच सौ किसान उपस्थित रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On