March 12, 2025 9:15 PM

Menu

आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, लिलासी में वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न।

म्योरपुर/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

म्योरपुर, सोनभद्र। शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, लिलासी का वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह। आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, लिलासी, म्योरपुर का वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह मुख्य अतिथि श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम परोपकार सेवा समिति एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना शुक्ला एवं संतोष कुमार सिंह जिला भाजपा समर्थक मंच की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

 

 

 

इस कार्यक्रम के मंच संचालक श्री संतोष कुमार जी के कुशल संचालन में नन्हे मुन्ने बच्चों का मनमोहक व प्रेरणादायक प्रस्तुतीकरण ने सबका मन को मोह लिया।

 

भारतीय सभ्यता व संस्कृति को उच्चता प्रदान करने में, इस संस्थान का महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रतिवर्ष इस ग्रामीण परिवेश में भी जिला स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं में चार-पांच बच्चों का चयन लगातार कई वर्षों से होता रहा है। जो यहां के शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाता है।

 

बच्चों का कार्यक्रम व प्रस्तुतीकरण बहुत ही मनमोहक रहा लगा ही नहीं कि ये अति ग्रामीण व पिछले क्षेत्र के बच्चे हैं। इस संपूर्ण प्रयास के लिए अच्छे प्रबंधक व विद्यालय स्टाफ की उच्च कार्यशीलता, कार्य कुशलता और उत्कृष्ट कार्यशैली को दर्शाता है।

यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने वाला आदिवासी अंचल का एक महत्वपूर्ण संस्थान है, जिसका संचालन एक कर्मठ, कार्यकुशल एवं समाजसेवी प्रधानाचार्या श्रीमती आनंदित गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दुर्गम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अलख जगाने वाले इस विद्यालय का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय और अनुकरणीय है।

बाल प्रतिभाओं ने मोहा मन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालक संतोष कुमार के कुशल संचालन में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों में भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समरसता की झलक देखने को मिली।

अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

स्थानीय अभिभावकों के साथ जनप्रतिनिधियों मे ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान बलराम जी, बी.डी.सी.अनुराग विश्वकर्मा एवं राजेंद्र प्रसाद यादव पुजिपं बिरझन पनिका की उपस्थिति के साथ ही सर्वेश कुमार गुप्ता (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ), विनोद गुप्ता (ब्लॉक कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ), जगमोहन गुप्ता, मिथिलेश जायसवाल, उमा शंकर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद आदि की गरिमामयी उपस्थिति सराहनीय रही।

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान

विद्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत से यह विद्यालय पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाने का कार्य कर रहा है। बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालय की उपलब्धियों को देखकर यह महसूस हुआ कि ग्रामीण परिवेश में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संभव है, बशर्ते सही दिशा और मार्गदर्शन मिले।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती आनंदित गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय के निरंतर विकास एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समाज के लिए अनुकरणीय प्रयास

आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, लिलासी का यह वार्षिकोत्सव और होली मिलन समारोह न केवल शिक्षा और संस्कृति का संगम बना, बल्कि इसने समाज को यह संदेश भी दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट शिक्षा संभव है। इस क्षेत्र में इस विद्यालय का योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय और प्रेरणादायक है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On