February 6, 2025 8:27 AM

Menu

आवास के 14 लाभार्थी अभी तक नहीं करवा पाए कागजात सत्यापन, ढूंढ रहे डुडा अधिकारी।

डाला / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार में प्रधानमंत्री आवास के 14 लाभार्थियों जो कि सूचीबद्ध है जिसके उपरांत लाभार्थियों के द्वारा संबंधित कागजात कार्यलय पर समयानुसार नहीं जमा करने पर डूडा के कर्मचारियों के द्वारा नगर पंचायत डाला बाजार कार्यालय पर सूचीबद्ध लिस्ट चस्पा करवा दिया गया है जो लाभार्थियों 15 दिन के अंदर अपने समस्त कागजात के साथ नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया हैं
जिसमें की नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजानांतर्गत 323 लाभार्थियों का नाम जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा चयनित किया गया था।
वहीं उक्त चयनित लाभार्थियों में से 14 ऐसे लाभार्थी हैं, जो अब तक डूडा की खोजबीन के बाद भी नहीं मिले। इससे उनके कागजातों को विभाग द्वारा प्रमाणित नहीं किया जा सका है। इस संबंध में डूडा के परियोजना संबंधित अधिकारी ने बताया कि 14 लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका है ऐसे लाभार्थी 15 दिन के अंदर अपना कागजात साक्ष्य के साथ नपं कार्यालय में प्रस्तुत करें नहीं तो उसके बाद उन्हें अपात्र घोषित किया जायेगा ।

लाभार्थियों की लिस्ट

01- फगुनी पत्नी दयाली निवासी नई बस्ती
02- ईसरावती यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी डाला चढ़ाई
03- फूलमती देवी पत्नी हरिशंकर निवासी लक्ष्मण नगर
04- मालती देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी नई बस्ती
05- राजकुमार पुत्र राज किशुन निवासी रेक्सहला
06- अवधेश जयसवाल पुत्र राजकुमार निवासी डाला बाजार
07- शांति देवी पत्नी रूपन निवासी नई बस्ती
08- कैलाश पुत्र स्व लक्ष्मण निवासी रेक्सहवा
09- मानगुनिया पत्नी राम अवध निवासी धौठा टोला
10- संतोषी देवी पत्नी राजेन्द्र निवासी पटेहरा डाला
11- शांति देवी पत्नी लक्ष्मण निवासी नई बस्ती
12- सजवती पत्नी राय सिंह निवासी पटेहरा डाला
13- फूलकुमारी पत्नी जवाहिर निवासी रेक्सहवा
14- पार्वती देवी पत्नी राम अवतार निवासी नई बस्ती आदि लोग शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On