February 6, 2025 8:43 PM

Menu

इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड मिला प्रयास फाऊंडेशन के दिलीप दुबे को।

लेख:- यू.गुप्त – सोन प्रभात

रक्तदान के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित के लिए प्रयास फाउंडेशन को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट

#अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिनोद कुमार सिंह रहे मुख्य अतिथि ।

सोनभद्र,रेनुकूट
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि ” रक्त केवल मानव शरीर में बनता है, इसका किसी और तरह से निर्माण नहीं किया जा सकता, इसलिए ये हर मानव की ज़िम्मेदारी है कि रक्त की सप्लाई निरंतर जारी रहे और रक्त दान होता रहे।” वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस द्वारा आयोजित “इंटर्नैशनल लाइफ़ सेवर अवार्ड सेरेमोनी में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो रक्त दान के क्षेत्र में बहुत संस्थाएँ काम कर रही हैं पर सभी को एक सूत्र में पिरोकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बिनोद कुमार सिंह ने अपने जीवन के उस पल को याद किया जब वो अस्पताल में थे ओर उनका हिमोंग्लोबिन केवल 2.5 रह गया था और उन्हें लगातार रक्त देकर उनकी ज़िंदगी बचाई गई थी। उन्होंने निफ़ा द्वारा कोरोना काल में देश भर में अपनी शाखाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संवेदना अभियान के अंतर्गत वृहद रक्तदान शिविरो का आयोजन करने की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर इसमें भाग लेने वाली सभी संस्थाओं को बधाई दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सेना अधिकारी कैप्टन राहुल तिवारी, हिंडालको के पूर्व प्रेसिडेंट प्रभात चतुर्वेदी ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और रक्त दान के क्षेत्र में कार्यरत उत्तर प्रदेश की संस्थाओं को सम्मान देकर उनका हौंसला वर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया।

अवार्ड समारोह के बारे में बताते हुए निफ़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि “शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वे शहादत दिवस पर निफ़ा द्वारा आयोजित संवेदना अभियान के तहत एक ही दिन में 1476 रक्त दान शिविर आयोजित किए गए थे जो अपने आप में एक इतिहास था।”

करोना काल में रक्त की कमी से जूझ रहे देश भर के ब्लड बैंकों को निफ़ा ने इस अभियान के तहत 97744 यूनिट रक्त का योगदान दिया ओर निफ़ा के इस महा व ऐतहासिक अभियान को वर्ल्ड बुक आफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया। उन्होंने वर्ष में एक बार पूरे देश भर में इस प्रकार का अभियान चलाने की आवश्यकता की बात कही।

निफ़ा अध्यक्ष पन्नु ने बताया कि आज के सम्मान समारोह में संवेदना अभियान में भाग लेने वाली व लम्बे समय से रक्त दान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही देश भर की संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पूरे देश में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं ओर इसी कड़ी में आज उतर प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया व निफा के तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड दिया गया। गोमती नगर स्थित बुद्धा रिसर्च संस्थान के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 संस्थाओं को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन और वाराणसी से आये आचार्य के मंत्रोचारण के साथ किया गया । उसके बाद एक छोटी बच्ची पावनी ने भजन की प्रस्तुत किया। मंच संचालन संवेदना अभियान के उत्तर प्रदेश के राज्य संयोजक हिंडालको रेनूकूट निवासी दिलीप दुबे ने किया और संजय पांडे ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दीया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On