February 23, 2025 9:42 AM

Menu

एक नजर इधर भी — जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा जनहित की अनदेखी किए जाने से आक्रोश।

  • भ्रष्टाचार का अड्डा बना नगर पंचायत दुद्धी।
  • मानक की अनदेखी कर नगर पंचायत दुद्धी द्वारा दबंगों के दम पर किया जा रहा सड़क निर्माण।
  • नाली निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का निवासियों द्वारा आरोप।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात


दुद्धी सोनभद्र। राम नगर वार्ड नंबर 10 मे एक फरियादी राजू सिंह अग्रहरी पुत्र सरदार कुंवर सिंह एवम राजकिशोर सिंह ने नगर पंचायत दुद्धी द्वारा दबंगों के दम पर घटिया सड़क निर्माण की शिकायत 14 मार्च 2020 को जिलाधिकारी सोनभद्र से किया था ।दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई जिससे भयंकर आक्रोश व्याप्त है।

वीडियो रिपोर्ट:-

https://youtu.be/DPGkPBPzbDE

Video Report:-

शिकायतकर्ता का पुष्तैनी जमीन जनहित में सड़क निर्माण के लिए 4 फिट दिया गया था । जिसपर मानक को ताक पर रखकर आर सी सी सड़क निर्माण में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा ,साथ ही 5 इंच का नाली घटिया स्तर पर बनाया जा रहा ।


400 मीटर घूमकर ठेला लेकर शिकायतकर्ता को जाना पड़ता है ,जिसके कारण कई बार सामान नाली में गिर गया ।ईमानदारी से गुजर बसर करना भी मानो मुश्किल हो गया है ।नागेंद्र उर्फ बुलचू केवट ,विजय मन्धारी समस्त निवासी वार्ड 10 दुद्धी जो सरहंग व दबंग है को आगे कर मानक को ताक पर रख घटिया निर्माण नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा।साथ ही पड़ोसी द्वारा सड़क अतिक्रमण किया गया जब कि मौके पर कोतवाली से उपनिरीक्षक लालबहादुर पहुचे थे ,परन्तु कोई नतीजा नहीं निकलने से शिकायतकर्ता व्यथित है।


इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी भारत सिंह से मीडिया द्वारा पक्ष जब पूछा गया तो उन्होंने कागज दिखवाने की बात कर मामले से मानो पल्ला झाड़ लिया ।जिम्मेदार लोगों द्वारा अगर इसी प्रकार जनहित की अनदेखी की गई तो कभी भी कोई घटना हो सकती है, जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ।


सोनप्रभात उक्त मामले को सम्बन्धित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए, उचित न्यायपूर्ण कार्यवाही करने की अपील करता है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On