December 23, 2024 12:06 AM

Menu

इनामिया शराब तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 01 अदद हुंडई क्रेटा कार बरामद

सोनभद्र/संजय सिंह/वेदव्यास सिंह मौर्य/सोनप्रभात
जनपद में विगत कई माह से अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किये जा रहे थे जिसमें वाहन चालक की गिरफ्तारी हुई थी तथा शराब तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना थाना हाथीनाला व बभनी पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा एसओजी/सर्विलांस की टीम व थानाध्यक्ष हाथीनाला की संयुक्त टीम का गठन कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में इस सयुंक्त टीम द्वारा अथक प्रयास से आसूचना संजाल तैयार किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 13.08.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर गिरोह के सरगना संदीप उर्फ विक्रान्त उर्फ प्रदीप पुत्र सुरजभान निवासी ग्राम झोझू कला, थाना झोझू कला, जनपद चरकी दादरी राज्य हरियाणा जेल मे बंद अपने गिरोह की सदस्यों की जमानत कराने हेतु आया हुआ है तथा वकील से वार्ता कर अपनी क्रेटा कार से झारखण्ड जा रहा है, इस सूचना पर गठित टीम द्वारा रानीताली तिराहा के पास रोक कर मौके पर पकड़ लिया गया ।

विवरण पूछताछ-
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस व्यापार में सोनू नाम का व्यक्ति भी मेरा साझीदार है अब तक हमलोगों ने 40 से 45 शराब की गाडियों को बिहार भेज चुके है । जिसे वहां शिप्पीन पुत्र अज्ञात निवासी बिहार व बसन्त गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी बिहार को बेचा गया है । थाना बभनी व थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मेरी 05 शराब की गाडियां जो बिहार जा रही थी, को पूर्व में पकड़ लिया गया है जिसमें जेल में बंद अपने साथियों की जमानत कराने आया हुआ था ।

गिरफ्तार अभियुक्त
01.संदीप उर्फ विक्रान्त उर्फ प्रदीप पुत्र सुरजभान निवासी ग्राम झोझू कला, थाना झोझू कला, जनपद चरकी दादरी (राज्य हरियाणा) ।

वांछित अभियुक्तगण-

  1. शिप्पीन पुत्र अज्ञात निवासी बिहार ।
  2. बसन्त गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी बिहार ।
  3. सोनू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ।

बरामदगी का विवरण

  1. एक अदद हुंडई क्रेटा कार संख्या- HP-19-P-4956 ।
  2. 7500 रुपये नगद ।
  3. 01 अदद मोबाइल फोन ।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-

  1. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
  2. थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
  4. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
  5. हे0का0 ओम प्रकाश, हे0का0 विनोद यादव थाना थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On