December 22, 2024 12:53 PM

Menu

इस बार न्याय के लिए बटन दबाएगी भोपाल की जनता जनार्दन -ज्ञानेंद्र सिंह

Singrauli @ Suresh Gupt Gwaliyari/ Sonprabhat


चंदा धंधा वाला मॉडल एक्सपोज होने के बाद भाजपा अपने पुराने ढर्रे पर वापस आ गई है, जहां पर ना विकास की बात होगी ना रोजगार की बात होगी ना न्याय की बात होगी और ना ही आम आदमी की बात होगी बातें होंगी तो सिर्फ हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान । आप मध्य प्रदेश में देख लीजिए कि किस तरीके से तानाशाही बढ़ती चली जा रही है माफियाओं का दबदबा किस तरीके से बढ़ता जा  रहा है।
कल जिस तरीके से व्यौहारी में एक ASI को ट्रैक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया गया इससे यह पता चलता है कि मध्यप्रदेश में लॉ इन-ऑर्डर हासिये पर है । वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा गरीबों को मिल रहे राशन को लेकर जिस तरीके से फोकट शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है यह गरीबों के आत्म सम्मान के ऊपर कुठाराघात प्रहार है ।आपको बता दे की कांग्रेस के ही राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम बिल लाया गया था, जिसके जरिए निकले तबके के लोगों को राशन मुहैया करवाया जा सकें ।लेकिन भाजपा के राज में केवल और केवल छलने का काम किया जा रहा है ।

आज आप स्थिति उठा कर देख लीजिए की आए दिन मध्य प्रदेश में बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस पर सरकार अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है ,इस बार के लोकसभा चुनाव में भोपाल की जनता और देश मे हो रहे जुल्मों को लेकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी जिस तरीके से भाजपा का अन्याय चल रहा है उस पर जनता कांग्रेस को वोट देकर भारत में न्याय की सरकार को स्थापित करने की जरूरत है ,तथा हम जिस तरीके की स्थिति देख रहे हैं ।उसमें हमें पूरा विश्वास है की न्याय की अब जीत होगी !!
उपर्युक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सचिव एवम भोपाल लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On