March 14, 2025 6:15 PM

Menu

उगते सूर्य को अर्घ देकर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन सोमवार की सुबह न्याय पंचायत जरहा के दुधहिया मंदिर,सब्जी मंडी बीजपुर बाजार,अजीरेश्वर धाम जरहा,डोडहर, लेकपार्क सूर्यकुंड ,सिरसोती आदि स्थानों पर नदी, तालाबों, नहरों में बने घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया। सभी व्रतियों और उनके परिवार ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। रात भर छठ घाट पर देवी जागरण ,भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसी क्रम में दुधहिया मंदिर प्रांगण में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सपत्नी इंद्रेश सिंह ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर देवी जागरण का शुभारम्भ कराया।

इसके बाद मां जगदम्बा जागरण ग्रुप के कलाकार भोला वर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव, ऑर्गन पर कपूर चंद,रंजीत,सुरेश शर्मा, पैड पर आलोक ने कार्यक्रम के आरम्भ से शमा बांध दिया रात भर भक्तोँ को भक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से भक्ति में लीन दिया।छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा से उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन भी छठ घाटों पर मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय फोर्स पूरी रात क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। श्री पांडेय ने बताया कि पुलिस को सभी छठ घाटों पर तैनात कर दिया गया हैं और मैं खुद पूरे क्षेत्र में छठ घाटों पर नजर रखा हूँ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On