February 6, 2025 1:26 PM

Menu

उच्च प्राथमिक विद्यालय बीडर में न्याय पंचायत स्तरीय टी एल एम मेला का हुआ आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी -सोनप्रभात

  • 👉एन पी आर सी मुसई राम, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बीडर सहित सभी संकुल शिक्षक रहें मौजूद।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में न्याय पंचायत बीडर में टी एल एम मेला का आयोजन किया गया।

विद्यालय बीड़र में एन पी आर सी मुसई राम, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, व ग्राम रजखड़, दुम्हान, बहेराडोल, गणदरवा, आदि विद्यालयों से सभी संकुल के अध्यापक गण की उपस्थिति में आधुनिक शैक्षिक उत्थान के उद्देश्य के मद्देनजर पाठ्य सामग्री, समसामयिक ज्ञान, गणित, विज्ञान, आदि कठिन से कठिन विषयों को सरलता से समझाने,आवश्यक वस्तुओं को चित्रकारी के माध्यम से सांकेतिक रूप से बच्चों के बौद्धिक स्तर को निखारने के उद्देश्यों के तहत अध्यापकों के द्वारा शानदार टी एल एम मेला के आयोजन में कर्तव्य और निष्ठा पूर्वक सभी संकुल के शिक्षक हृदय नारायण गिरी, चंद्रेश्वर मौर्य, भोलानाथ, छविलाल, ए आर पी मनोज कुमार, सहित वर्षा रानी, सुनील कुमार, आशमा खातून, कुमारी पम्मी, कुमारी शिवानी, मंजरी अग्रवाल, देवेंद्र मिश्र, सुमन, परवेज, ओंकार सिंह, सुभाष, लक्ष्मीपुरी, नीलम मौर्या सहित दर्जनों अध्यापक नें रचनात्मक मेला के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक उत्थान का सरकार की मंशा के अनुरूप कायाकल्प जीवन में लाने के उद्देश्य से रचनात्मक माहौल विद्यालय का बनाकर शैक्षिक उत्थान करने का सराहनीय प्रयास मेला के माध्यम से किया l

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विद्यालयों के कायाकल्प से किसी मॉडल विद्यालय से कम विद्यालय अब नहीं दिखाई दे रहे यह अभिभावकों और आम लोगों के लिए दीन हीन की भावना से ऊपर उठाता हुआ,स्कूल चलो और खुद को शिक्षा से जोड़कर अपना जीवन स्तर ऊपर उठाओ की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य चल रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश के विद्यालयों की तस्वीर बदली है, जो बड़े गर्व का विषय है l

TLM मेला न्याय पंचायत स्तरीय बीडर में लगा जिसमें प्रा वि भुरसाटोला प्रथम, प्रा वि बहेराडोल द्वितीय , उच्च प्राथमिक विद्यालय रजखड प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीडर द्वितीय स्थान प्राप्त किये ।TLM प्रर्दशनी/मेला में झारोकला 25/2/2021 उपस्थित होंगे।

https://youtu.be/o7ESkOuKDfY

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On