March 11, 2025 10:13 PM

Menu

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुपाचुआ में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न.

Sonbhadra News : Ashish Gupta / Babulal Sharma – Sonprabhat Live 

सोनभद्र। 06 मार्च 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुपाचुआ में भव्य शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा म्योरपुर के शाखा प्रबंधक श्री अरुण कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सुपाचुआ श्री राम नारायण गोंड, एआरपी म्योरपुर डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव, एवं मां महा मैत्रायिणी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर के प्रधानाचार्य श्री शेषनाथ तिवारी उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य, जौहर नृत्य, नुक्कड़ नाटक, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

मुख्य अतिथि की सराहना

मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार शर्मा ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि, “ग्रामीण अंचल में स्थित इस विद्यालय में इतनी सुंदर प्रस्तुतियां देखकर मैं अभिभूत हूं। निस्संदेह, यहां के छात्र भविष्य में विद्यालय और गांव का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के माध्यम से विद्यालय के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेगा।

शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत महत्वपूर्ण विचार-विमर्श

विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत बच्चों में आत्मीयता, आत्मविश्वास, अनुशासन, एवं टीम भावना के विकास पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चों को स्कूल छोड़ने से रोका जा सकता है और विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति दर को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने माता उन्मुखीकरण की भी आवश्यकता बताई जिससे माता-पिता विद्यालय से अधिक जुड़ाव महसूस करें।

ग्राम प्रधान एवं अन्य अतिथियों की प्रतिक्रिया

ग्राम प्रधान श्री राम नारायण गोंड ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय उनके गांव का सर्वोत्तम विद्यालय है, जो निरंतर बच्चों के बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि यह विद्यालय भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

प्रधानाचार्य श्री शेषनाथ तिवारी ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि “यह विद्यालय हमेशा से ब्लॉक में नए कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है। यहां के शिक्षक एवं छात्र असाधारण क्षमता रखते हैं और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।”

विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उत्साहवर्धक संदेश

प्रधानाध्यापक श्री अबुलकैश ने कहा कि विद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए सभी शिक्षक निरंतर प्रयासरत हैं ताकि ग्रामीण अंचल के छात्र भी अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

मंच संचालन एवं समापन

कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री सौरभ सिंह ने किया। उन्होंने पूरे सत्र में विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, छात्रों की उपलब्धियों, एवं उनके शैक्षिक तथा सांस्कृतिक विकास हेतु किए गए प्रयासों को साझा किया। उनकी प्रस्तुति की सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों – अजय यादव, राजगोविंद सिंह, रामदास, रंजना, प्रीति, निर्मला सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उल्लास एवं प्रसन्नता के माहौल में हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On